राज्यसभा सांसद से आवास पर मिले आईएमए के चिकित्सक

बलिया। डॉ दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व बलिया नर्सिंग होम एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल चंद्रशेखर नगर स्थित आवास पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सांसद नीरज शेखर ने भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण में पूरी तरह से न्याय होगा। सांसद से आइएमए के चिकित्सकों ने पुलिस की कार्रवाई को कानून के विरुद्ध व निराधार बताया। कहा कि प्राथमिक जांच में मिले साक्ष्य को पुलिस के अफसर नजर अंदाज नहीं कर सकते है।

नाजायज दबाव बनाने के लिए यह मुकदमा दर्ज किए गया है। जबकि सीसीटीवी फुटेज में भी पुलिस अफसरों ने पाया है कि मृतका खुद ही लिफ्ट कक्ष का दरवाजा खोलकर घुसी हैं। ऐसे में चिकित्सक दम्पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाना सरासर गलत व निराधार हैं। कहा कि पुलिस न्याय की बात करके किसी कों भी बरगलाने की कोशिश न करें। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डा. डी राय, डॉ. एके गुप्ता, डॉ. राजेश केजरीवाल, डॉ. पीके सिंह गहलौत, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. जेपी सिंह, डॉ. जीएस पाठक, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. एम आलम, डॉ. अजीत सिंह, डॉ. बीके गुप्ता, डॉ. सुजीत कुमार डॉ. आफ़ताब आलम आदि मौजूद रहे।


.

Related Articles

Back to top button