आईएलटी-20: अबू धाबी नाइटराइडर्स 95 रन पर सिमटी, वही एमआइ एमिरेट्स ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

जेएनएन। पिछले मुकाबले में अबू धाबी नाइटराइडर्स के एंड्रिस गूस (95) ने अकेले जितने रन बनाए थे, मंगलवार को पूरी टीम मिलकर उतने ही रन बना सकी। आइएलटी-20 मुकाबले में एमआइ एमिरेट्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (तीन विकेट) और मोहम्मद रोहिद खान (तीन विकेट) के आग उगलती गेंदों के सामने नाइटराइडर्स के बल्लेबाज केवल 95 रन पर ढेर हो गए।

एमआई ने दर्ज की जीत
जवाब में एमआई ने केवल 8.1 ओवर में एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। जी फाइव और एंड पिक्चर्स पर प्रसारित होने वाले मुकाबले में मंगलवार को टास जीतकर एमआइ ने गेंदबाजी चुनी। तीसरे ही ओवर में अकील हुसैन ने अलीशान शरफू को आउट कर नाइटराइडर्स को पहला झटका दिया।

बोल्ट ने दिया बड़ा झटका
तब टीम का स्कोर 12 रन था। इसके बाद बोल्ट ने टीम को ऐसा झटका दिया कि टीम इससे उबर ही नहीं सकी। बोल्ट ने गूस, माइकल पेपर और सैम हेन का विकेट लेकर नाइटराइडर्स के मध्यक्रम का सफाया कर डाला। 22 रन तक टीम ने पांच विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रोहिद ने निचले क्रम का सफाया कर रही सही कसर पूरी कर दी। रसेल ने 25 गेदों में 48 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार छक्के और तीन चौके जड़े।

Related Articles

Back to top button