- एसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
बाराबंकी। थाना देवा पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जहां पुलिस ने शस्त्र बनाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास 16 निर्मित व 5 अर्ध निर्मित शस्त्र बरामद किए है। जिसके संबंध में शुक्रवार को शहर के पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस समस्त जनपद में तेजी से अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चला रही है। जिसके क्रम में जिले की देवा पुलिस ने शुक्रवार को 16 निर्मित व पांच अर्ध निर्मित शस्त्र, कारतूस व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ एक शातिर अभियुक्त कालिका पुत्र बसंतलाल बढ़ई निवासी ग्राम कोहना थाना सदर जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के एक अन्य साथी जयसिंह पुत्र स्वर्गीय मनोहर लाल निवासी मोतीराम पुरवा थाना देवा की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी कालिका ने बताया कि वह अपने अन्य साथी जयसिंह के साथ मिलकर कई वर्षों से अवैध असलहा बनाकर बेचने का कार्य करता था। जिसमें वह खीरी, सीतापुर, बाराबंकी सहित आसपास के जनपदों में असलेहे की मांग होने पर सप्लाई करता था। यहां शस्त्र बनाने का कार्य जय सिंह के कहने पर करता था। जोकि थाना देवा का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसपर तकरीबन 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। जिनमें ज्यादातर मामले गोवध, आर्म्स व एनडीपीएस एक्ट से जुड़े है। इस मौके पर को अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा, सिटी जगत कनौजिया, प्रभारी निरीक्षक देवा अनिल पांडेय सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
शस्त्र बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले सामान
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी अभियुक्त शस्त्र बनाने के लिए लोहे का तवा, मोटी चादर, साइकिल की दुकान से साइकिल की पहिया की तीली, मडगार्ड की तीली, हार्डवेयर की दुकान से स्क्रू पेज लोहे की पाइप लकड़ी तथा मोटरसाइकिल पार्ट्स की दुकान से स्प्रिंग पहिए वाली तीली आदि सामान खरीद कर शस्त्र बनाते थे। जिसके बाद मांग होने पर उसे 2500 रुपए में बेच देते थे।