पीलीभीत। पुरनपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम शेरपुर कला में नियम कायदे को ताक पर रखकर कालोनी काटी जा रही हैं। कृषि भूमि का भू-उपयोग बदलने के नियम का भी कड़ाई से पालन नहीं हो रहा है।जिसका फायदा माफिया उठा रहे हैं।इससे न केवल सरकार को राजस्व के रूप में नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि अनधिकृत कालोनी में प्लाट खरीदने वालों को भी ठगा जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेरपुर कला निवासी साहब नूर खान पुत्र लियाकत नूर खान ने कोतवाली प्रभारी पूरनपुर को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। कि पीड़ित के पड़ोसी भूमि स्वामी जो की भूमिया हैं। अपनी भूमि पर मानक के विरुद्ध कॉलोनी काट रहे हैं तथा पीड़ित की भूमि के पास सार्वजनिक आवश्यकता वाहित का नाला जो कि लगभग 100 सालों बस्ती और कब्रिस्तान के पानी का निकास का एकमात्र नाला है।इस नाले को कॉलोनी बनाने वाले बंद करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसका विवाद एसडीएम द्वारा जांच में लंबित है। उक्त कॉलोनी काटने वाले जुनैद खान,अकरम ,असलम आदि पीड़ित के घर अन्य अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और पीड़ित व उसके परिवार को गालियां देते हुए। धमकी दी कि अगर नाला खोला गया तो तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जमीन में खोद कर दफन कर देंगे पीड़ित पूरनपुर में व्यवसाय करता है। तथा घर से डरी सहमी महिलाओं ने फोन पर पीड़ित को जानकारी दी है। स्थिति वर्तमान में भी जैसी की तैसी है। और उक्त लोग पीड़ित के घर का घेराव डाले हैं।पीड़ित न्याय की आश में कोतवाली पूरनपुर पहुंच उपरोक्त लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग करता है।