शौचालय दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से अवैध धन उगाही

सूरतगंज बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की महंत योगी आदित्यनाथ सरकार ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ रखने के लिए भले ही गरीबों व पात्रों को घर- घर शौचालय बनवाने के लिए दो किस्तों में कुल बारह हजार रूपए का अनुदान लाभार्थी को निशुल्क दे रही है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बिचौलिए व ग्राम प्रधान इसका नाजायज फायदा उठा कर जनता को चूना लगा रहे हैं। बतादें विकास खंड सूरतगंज की ग्राम पंचायत मसुरिहा के भगवानी पुरवा निवासी पूजा देवी व लल्लाराम सुनील कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है उनसे शौचालय का लाभ दिलाने के नाम पर आधार कार्ड बैंक पासबुक की फोटो कॉपी के साथ पांच सौ रुपये सुविधा शुल्क वसूला गया। उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान अमरेश कुमार ने शौचालय बनवाने के लिए प्रति परिवार से पांच पांच सौ रुपये वसूलकर अवैध धन उगाही की है। लेकिन इसके बावजूद भी लिस्ट में उनका नाम नहीं आया।

आरोप है कि शौचालय व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर प्रधान ने ग्रामीणों से अवैध रूप से वसूली कर धोखाधड़ी की है और सपने चहेतो को शौचालय से लेकर आवासों तक का लाभ दिया गया है। लेकिन हम लोगो को अभी तक सरकारी कोई भी लाभ नहीं मिल सका है। ऐसे में ग्रामीणों ने प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि पंचायत में करीब 40 लोगों से गांव के ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण के लिए पांच-पांच सौ रुपये वसूले गए हैं। अगर इसकी जांच निष्पक्षता से कराई जाए। तो दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जाएगा। उधर ग्राम प्रधान अमरेश कुमार का कहना है। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं। हमने कोई धन उगाही नहीं की है।

Related Articles

Back to top button