पुलिस की सांठगांठ से दिनदहाड़े चल रहा है अवैध खनन

बदायूं।थाना कुंवरगांव क्षेत्र में जमकर अवैध खनन चल रहा है ।यह ऐसे ही नहीं यहां थाना पुलिस के द्वारा प्रतिदिन खनन माफियाओं से प्रतिदिन हजारों वसूले जा रहे हैं जहां थाना पुलिस ने एक रात खनन कराने के नाम पर खनन माफियाओं से पांच हजार रुपए की रकम भी तय कर रखी है।जिससे पुलिस की चांदी कट रही है वहीं रात दिन खनन माफिया अवैध खनन कर मोटी कमाई कर रहे हैं प्रतिदिन कस्बे व थाने के सामने से मिट्टी भरी ट्रालियां फर्राटा भरती रहती हैं और थाना पुलिस आंखें मूंदे बैठी रहती है।
अगर इस संबंध में थाना पुलिस व खनन माफियाओं से पूछा जाए तो वह परमीशन होने का हवाला देते हैं।लेकिन यहां परमीशन के नाम पर खेल किया जा रहा है।जहां एसडीएम के यहां से अगर 10 ट्रालियों की परमीशन दी जाती है तो खनन माफिया थाने में मोटी रकम देकर उसको 100 ट्राली में तब्दील कर लेते हैं और एक रात में तीन चार जगह मिट्टी डालने का कार्य करते हैं।जिले पर बैठे उच्च अधिकारियों को कोई सूचना नहीं मिल पाती है।क्यों खनन माफिया स्थानीय पुलिस से पहले ही सैटिंग कर लेते हैं ।खनन माफिया शाम होते ही थाने के इर्द-गिर्द मंडराने लगते है और अंधेरा होते ही थाने में सौदाबाजी करना शुरु कर देतें है ।खनन माफिया रोज अवैध खनन कर राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button