जिम्मेदारों के संरक्षण में भेंसी गांव में रात के अंधेरे में धड़ल्ले से हो रहा अवैध खनन,जिम्मेदार मौन!

  • खनन माफिया विभाग की अनुमति के बगैर धड़ल्ले से अवैध खनन कर खनिज विभाग को लगा रहें लाखों के राजस्व को चूना

लखनऊ

स्थानीय तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत थाना बीकेटी के भेंसी पास में पुलिस प्रशासन, खनन विभाग एवं स्थानीय लेखपाल के संरक्षण में इन दिनों खुलेआम मिट्टी के अवैध खनन का धंधा जोरों पर है। खनन माफिया अनुभव,पुनीत एवं मुकेश धरती का सीना छलनी कर खनिज विभाग के सभी नियम निर्देशों की धज्जियाँ उड़ाते हुए जेसीबी से रात के अंधेरे में अवैध खनन कर रहे हैं। पुलिस,राजस्व और खनन विभाग के तीनों जिम्मेदारों से सेटिंग कर खनन माफिया खनिज विभाग की अनुमति के बगैर धड़ल्ले से अपना काम कर खनिज विभाग को लाखों रुपये के राजस्व को चूना लगाकर अपनी और संबंधित अधिकारियों की जेबें भर रहे हैं।
विश्वस्त सूत्रों की मानें तो यह सब राजनीतिक और कुछ प्रभावशाली लोगों की मिलीभगत से चल रहा है।

स्थानीय अधिकारियों से लेकर खनिज विभाग में तैनात जिले के आला अधिकारियों तक को इस बात की सूचना होने के बावजूद अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ नहीं की गई और खनन माफिया द्वारा धड़ल्ले से अवैध मिट्टी का खनन किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि खनन विभाग को इसकी भनक तक नहीं है या ये कहें कि स्थानीय पुलिस,लेखपाल और खनिज इंस्पेक्टर की सरपरस्ती में ही यह खेल खेला जा रहा है। इस अवैध कारोबार में रात के समय नियमों की अनदेखी कर मिट्टी खनन किया जा रहा है। जबकि पुलिस,राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग जानकारी न होने का हवाला देकर चुप्पी साधे हैं और मिट्टी लदे डंपर थाने के सामने से ही गुजरते हैं।

मामला संज्ञान में आया है, राजस्व टीम भेजकर स्थलीय निरीक्षण करवाकर अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button