हमीरपुर : अपर पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन सभागार में पत्रकार वार्ता कर राठ क्षेत्र में संचालित एक अवैध असलहा फैक्ट्री का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 33 असलहे बनें व अधबनें बरामद करते हुए आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की है। वहीं टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार भी देने की घोषणा की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान राठ के सैना मोड़ पर स्थित एक खाली पड़े सरकारी कचरा घर में कुछ लोग असलहे बनाने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर शुनिवार सुबह करीब सवा पांच बजे राठ पुलिस ने उस स्थान की घेराबंदी कर दबिश दी। जहां से पुलिस ने मध्यप्रदेश के थाना हरपालपुर अंतर्गत लहदरा गांव निवासी भान सिंह व राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी राजू विश्वकर्मा को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से कुल 33 असलहे समेत कारतूस व असलहा बनाने के उपकरण तथा एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। एएसपी ने टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में राठ कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह, एसआइ झुल्लर पाल, एसआइ विनेश गौतम, सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल मनीष पाल, विजय प्रताप यादव शामिल रहे।