अवैध शराब कारोबारियों के लिए वरदान साबित हो रहा थाना भाले सुलतान

गौरीगंज -अमेठी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगाने के कडे निर्देश जारी करने के बावजूद चंद नोटो के चक्कर मे पुलिस इस बाबत अंकुश लगाना तो दूर की बात है अवैध कारोबारियों से साठगांठ कर धंधा चटकाने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है जिसके चलते अपराधिक घटनाए चरम पर हैं ।
थानाक्षेत्र भाले सुलतान शहीद स्मारक( वारिसगंज)के अंतर्गत स्थित माहेमऊ, अशरफपुर ,दौलतपुर लोनहट,बेचूगढ, कंजास,गुन्नौर,सालपुर, दिछौली,अलीनगर,मटियारी कला,थौरी ,वारिसगंज, गाईमऊ,टाडा,कोछित आदि दर्जनो गांवों मे अवैध शराब बनाने का कारोबार धडल्ले से जारी है ग्रामीणों की माने तो शाम होते ही एकांत स्थानों में दारू की भटठियां धडकने लगती है धंधे मे लिप्त लोग माल तैयार कर बेचते रहते हैं तो वहीं घरों से रात होते ही खरीदने वालों की भीड जमा हो जाती है पियक्कड लोग पीने के बाद गावों मे उत्पात मचाने के बाद अगले दिन पीने के जुगाड के लिए चोरी राहजनी करने मे पीछे नहीं रहते मामला थाने जाने पर लगे दलाल लोग सुलह समझौता के जरिए मामला निपटाकर अवैध कारोबारियो को आजाद कर दिया जाता है पियक्कड़ों के आतंक से परेशान ग्रामीण जनता जब थाने शिकायत लेकर जाती है तो कोई सुनवाई ना होकर उल्टे पैर लौटना पडता है ।

आबकारी विभाग बेखबर:- भाले सुलतान शहीद स्मारक नया थाना बनने के बाद इसमे कई ग्राम पंचायतें जुडने के बाद थाने का विस्तार क्षेत्र लंबा हो गया तो वहीं अवैध शराब कारोबारियों के लिए थानाक्षेत्र वरदान साबित हो रहा है जिसका फायदा उठाते हुए शराब कारोबारी रात दिन तरक्की करके मालामाल हो रहे हैं तो वहीं पुलिस सबकुछ जानते हुए भी अंजान बनी रहती है हैरत की बात तो यह है कि आबकारी विभाग के आला अफसर ना जाने क्यों बेखबर हैं ।

क्षेत्राधिकारी बोले:-इस संबंध मे क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कराने के उपरांत दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कडी कार्यवाई की जाएगी ।

Related Articles

Back to top button