इस छात्रा ने आईआईआईटी उना से किया इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन, नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन से मिला बेहतरीन पैकेज

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के एक बीटेक स्नातक ने अपने कॉलेज के अब तक के उच्चतम पैकेज को सुरक्षित करने के लिए पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म, लिंक्डइन का उपयोग किया। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना की मुस्कान अग्रवाल ने ₹ 60 लाख के वार्षिक पैकेज के साथ सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में नौकरी हासिल की। ​​वर्तमान में, वह पांच महीने से अधिक समय से बेंगलुरु में कंपनी के साथ काम कर रही हैं।

नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन से मिला बेहतरीन पैकेज
इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और भारत की ‘टॉप वुमन कोडर’ मुस्कान अग्रवाल ने नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन से 60 लाख रुपये का सालाना सैलरी पैकेज हासिल किया है। मुस्कान ने किसी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान से नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के ऊना के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है। मुस्कान अग्रवाल ने इस वर्ष 9.40 के अंतिम जीपीए स्कोर के साथ आईआईआईटी ऊना से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

टेक्नालॉजी के क्षेत्र में की उपलब्धियों
टेक्नालॉजी के क्षेत्र में मुस्कान अग्रवाल की उपलब्धियों के बलबूते उन्हें लिंक्डइन में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में नौकरी मिली। वे वर्तमान में बेंगलुरु में हैं और पिछले पांच महीनों से इस प्लेटफार्म के लिए काम कर रही हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल आईआईआईटी-ऊना के एक अन्य ट्रेनी ने 47 लाख रुपये का वार्षिक पैकेज हासिल किया था और 2019-23 बैच के लगभग 86 प्रतिशत ट्रेनीज को लगभग 31 विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट मिला।

Related Articles

Back to top button