सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी, नगरवासियों ने रोकवाया काम

नपं मनियर के देवापुर का मामला

70 लाख रुपए से देवापुर सड़क का होना है निर्माण

चेयरमैन व ईओ को दिया है डेढ़-डेढ़ लाख रुपया कमीशन

बलिया। मनियर कस्बा में 25 मई को आयोजित सामूहिक विवाह में बड़े पैमाने पर हुए फर्जीवाड़े का मामला ठंडा भी नहीं हुआ कि एक बार फिर नगर पंचायत मनियर के देवापुर में सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। इसके बाद नगरवासियों ने पीचिंग कार्य को रोकवाकर धरने पर बैठ गए और शासन प्रशासन से जांच कर ठेकेदार, जेई तथा जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।

बता दें कि नगर पंचायत मनियर के देवापुर में करीब 70 लाख रुपया से सड़क का पिचिंग कार्य किया जा रहा है। जिसमें संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में पूरी तरह अनियमित बरती जा रही है। जिसका नतीजा है कि आगे से पिच होता जा रहा है और पीछे से पिच उखड़ती जा रही है।

यह देख नगरवासियों ने अनिमियतता का आरोप लगाते हुए पिचिंग कार्य को बृहस्पतिवार को रोकवा दिया और जांच की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। नगरवासियों का आरोप था कि ठेकेदार ने मार्ग पर करीब सात माह से गिट्टी व मिट्टी डालकर छोड़ दिया था। अब सड़क निर्माण हो रहा है तो उसमें मानक की अनदेखी की जा रही है। नतीजतन आगे-आगे सड़क बन रही है और पीछे से गिट्टी उखड़ती जा रही है। जब नगरवासियों ने ठेकेदार से पूछताछ किया तो उसने सार्वजनिक रूप से कहाकि चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी को डेढ़-डेढ़ लाख रुपया कमीशन दिया हूं तो कैसे मानक के अनुसार सड़क निर्माण कराऊ। नगरवासियों ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करके मानक विहीन सड़क की जांच कर ठेकेदार व कार्यदायी संस्था के जेई व जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर गोपाल सिंह, रवि वर्मा, दिनेश वर्मा, सूरज वर्मा, सभासद अभय सिंह, मृत्युंजय वर्मा आदि मौजूद रहे। इस संबंध में जेई प्रवीण बर्नवाल ने कहा कि ठंड के कारण गिट्टी उखड़ रही है। चार दिन बाद ठीक हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button