राशन कार्ड में परिवार के जिन सदस्यों का नाम दिया गया है उन्हें (e-Kyc) कराना जरूरी है। इसके लिए 15 जून तक समय भी दिया गया है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो गेहूं-चावल बिल्कुल नहीं मिलेगा।
यह आदेश अधिकारी द्वारा जारी किया गया है। अधिकारी ने राशन से जुड़े लोगों को सीधे निर्देश दिया है कि यह काम जल्दी होना चाहिए। उन्होंने राशन लाभार्थियों को भी आदेश दिया है कि अपने नजदीकी राशन की दुकान या कोटे में जाकर (e-Kyc) जरूर करवा लें।
राशन कार्ड धारकों की (e-Kyc) राशन की दुकान या कोटे में लगी मशीन से फ्री की जाएगी। अगर लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई तो राशन कार्ड से उनका नाम खुद ही हट जाएगा।
अधिकारी ने सभी राशन दुकानदरों या कोटेदारों से आदेश दिया है कि उनके द्वारा तय समय के अंदर अपने यह लाभर्थियों को इस बारे में बताया जाए। लाभार्थी जल्द से जल्द आधार कार्ड लेकर जाएं और (e-Kyc) करवाएं। जिन लाभार्थियों के पास आधार कार्ड नहीं है वो या तो जल्द आधार कार्ड बनवा वरना उनकी जिम्मेदारी खुद ही होगी।
जानकारी के अनुसार इससे पहले राशन कार्ड से ऐसे लोगों के नाम काटे गए जो आपात्र हैं। दरअसल कुछ लोग फर्जी तरीके से राशन ले रहे थे। राशन से जुड़े विभागों ने अभियान चलाकर सभी की पहचान की और उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया।