इस परीक्षा का आंसर-की से है कोई आपत्ति, तो करे ऐसा…

नई दिल्ली। क्लैट परीक्षा के लिए ऑब्जेशन उठाने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं अगर आपत्ति सही पाई जाती है तो शुल्क उसी खाते में रिफंड कर दिया जाएगा जिससे भुगतान किया गया था. कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने रविवार, 3 को हुई क्लैट 2024 परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है.

आंसर-की चेक और डाउनलोड करे
उम्मीदवार ऑफिशियल साइट consortiumofnlus.ac.in से क्लैट 2024 प्रोविजनल आंसर-की चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. अगर किसी स्टूडेंट को आंसर-की से आपत्ति है तो वह इसपर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. आपत्ति दर्ज कराने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. क्लैट 2024 आंसर-की पर मंगलवार, 5 दिसंबर को रात 9 बजे तक ऑब्जेक्शन दर्ज किया जा सकता है. अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज किए गए सभी ऑब्जेक्शन के निपटारे के बाद क्लैट 2024 फाइनल आंसर-की जारी किया जाएगा.

कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा 3 दिसंबर को क्लैट यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2024 का आयोजन किया था. परीक्षा देशभर के 139 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी. इस साल क्लैट परीक्षा में रिकॉर्ड उम्मीदवारों ने भाग लिया है. अंडरग्रेजुएट टेस्ट में 97 प्रतिशत जबकि पोस्ट ग्रेजुएट टेस्ट में 94 प्रतिशत स्टूडेंट ने उपस्थिति दर्ज कराई है. क्लैट स्कोर का उपयोग देश भर के 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और कई अन्य लॉ स्कूलों द्वारा किया जाता है.

आपत्ति दर्ज कराये
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in/clat-2024 पर जाना होगा. इसके बाद, अकाउंट में लॉगइन करें. अब ‘ऑब्जेक्शन सबमिट करें’ विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद, आपत्ति का प्रकार चुनें. अब आपत्ति विवरण प्रदान करें. अब आपत्ति प्रस्तुत करें. निर्धारित शुल्क जमा करें. इसके बाद, उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

Related Articles

Back to top button