जल है तो जीवन है, जल है तो भविष्य है…

नई दिल्ली। जलवायु परिवर्तन से जुड़े संकटों से जूझ रही दुनिया में जल संरक्षण की खास अहमियत है. जलवायु संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध और लगातार प्रयास कर रहे अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने बुधवार को एक वीडियो शेयर कर जीवन के लिए जल की महत्ता को रेखांकित किया है. गौतम अदाणी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट X पर @AdaniFoundation द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो शेयर कर एक कविता लिखी, और कहा, “बूंदों की छमछम, नदियों की रवानी, जल है तो कल है, यही है जीवन की कहानी.”

गुजरात के कच्छ से राजस्थान के रेगिस्तान तक जल संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए अदाणी फ़ाउंडेशन ने यूट्यूब पर एक वीडियो जारी किया है, जिसे अदाणी समूह के चेयरमैन ने बेहद प्रेरणादायी बताते हुए लिखा, “अगर कोई ऐसा वीडियो है, जिससे मुझे हमेशा प्रेरणा मिलती है, और जिसे बार-बार देखकर भी मैं कभी नहीं थक सकता, तो वह वीडियो यही है… कच्छ स्थित मेरी कर्मभूमि मुंद्रा के रूखे फैलाव से राजस्थान के रेगिस्तान में कवई के रेतीले टीलों तक जलस्तर के संरक्षण के महत्व को हमसे बेहतर कौन समझ सकता है.”

गौतम अदाणी ने गर्व की अनुभूति का ज़िक्र करते हुए अदाणी फ़ाउंडेशन का धन्यवाद भी किया, और लिखा, “मेरा दिल फ़ख्र से भर जाता है, जब मैं कवई में कुंजर के जलस्रोतों का चमत्कारी पुनरुद्धार देखता हूं. कुदरत के बेहद शानदार पुनरुत्थान को उजागर करने के लिए @AdaniFoundation का बहुत-बहुत शुक्रिया.” मंगलवार को ही अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने जलवायु परिवर्तन के युग में कार्बन उत्सर्जन में कटौती को सबसे ज़रूरी उपाय बताते हुए इसके प्रति समूह की प्रतिबद्धता जताई थी. उन्होंने कहा था, समूह वर्ष 2030 तक 45 गीगावॉट रीन्यूएबल एनर्जी हासिल को लेकर प्रतिबद्ध है, जिसकी मदद से वार्षिक उत्सर्जन में आठ करोड़ टन CO2 के बराबर कटौती करने में मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button