इन कामों को मार्च के अंत तक नहीं करते हैं तो भविष्य में हो सकता है नुकसान…

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2023-24 में अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जाएगा। अगले महीने से नया वित्त वर्ष शुरू होगा, इस लिहाज से मार्च का महीना काफी महत्वपूर्ण है। इस महीने कई वित्त कामों को निपटाना जरूरी है। अगर इन कामों को मार्च के बते दिनों में नहीं करते हैं तो भविष्य में नुकसान हो सकता है।

आज हम आपको उन वित्त कामों के बारे में बताएंगे जिसकी डेडलाइन 31 मार्च 2024 है।

टैक्स सेविंग की जानकारी
जिन करदाता ने ओल्ड टैक्स रिजीम सेलेक्ट की है और वो टैक्स बचाना चाहते हैं तो उनके पास टैक्स सेविंग प्लान में निवेश करना का आखिरी मौका है। वह 31 मार्च 2024 तक किसी भी टैक्स सेविंग प्लान में निवेश करके टैक्स बेनिफिट का लाभ उठा सकते हैं।

आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत कई स्कीम में 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट मिलता है। प्रोविडेंट फंड, इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम और टर्म डिपॉजिट जैसे कई टैक्स सेविंग प्लान है, जिसमें निवेश करके निवेशक टैक्स बचा सकते हैं।

अपडेटेड आईटीआर फाइलिंग
करदाता के लिए मार्च का महीना बहुत महत्वपूर्ण होती है। करदाता को अपडेट इनकम रिटर्न दाखिल करना का आखिरी मौका है। करदाता को यह काम 31 मार्च 2024 से पहले निपटा लेना चाहिए।

अगर टैक्सपेयर्स रिटर्न फाइल करने से चूक गए हैं या फिर इनकम की कोई जानकारी नहीं दी है तो उनके पास आखिरी मौका है।

टीडीएस फाइलिंग
टैक्सपेयर्स को टीडीएस सर्टिफिकेट जारी करना होगा। इसमें उन्हें विभिन्न धारा द्वारा काटे गए टैक्स डिडक्शन की जानकारी देनी होगी। करदाता को फाइलिंग चालान स्टेटमेंट की भी जानकारी देनी होगी।

मिनिमम बैलेंस मेंटेन
पीपीएफ या सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने वाले निवेशक को 31 मार्च 2024 से पहले अकाउंट में मिनिमम बैलेंस को मेंटेन करना होगा। अगर वह वित्त वर्ष के भीतर न्यूनतम राशि डिपॉजिट नहीं करते हैं तो उनका अकाउंट 1 अप्रैल 2024 से फ्रीज हो जाएगा।

बता दें कि अगर अकाउंट डिएक्टिवेट हो जाता है को फिर निवेशक को टैक्स बेनिफिट (Tax Benefit) के साथ बाकी लाभ भी नहीं मिलेंगे। अकाउंट को दोबारा एक्टिव करने के लिए यूजर को 50 रुपये प्रति वर्ष के हिसाब से पेनल्टी और न्यूनतम राशि डिपॉजिट करना होगा।

फास्टैग केवाईसी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने फास्टैग केवाईसी को अपडेट करने की डेडलाइन 31 मार्च 2024 दी है। जिन फास्टैग यूजर ने अभी तक केवाईसी नहीं किया है उन्हें जल्द से जल्द यह काम पूरा कर लेना चाहिए। जो यूजर फास्टैग केवाईसी नहीं करवाते हैं वह 31 मार्च के बाद से फास्टैग को रिचार्ज नही कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button