उरई। अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ न होने पर एसीएमओ ने एसडीएम व पुलिस बल के साथ माधौगढ़ ब्लॉक के पास संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया। साथ ही सेंटर संचालक को हिदायत दी कि जब तक विशेषज्ञ चिकित्सक न आ जाएं, तब तक अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित न किया जाए।
बता दें कि ब्लॉक के पास स्थित ओम अल्ट्रासाउंड सेंटर को डॉ.अभिषेक उदय संचालित करते थे। उन्होंने सीएमओ डॉ एनडी शर्मा को लिखित में दिया था कि अब वह इस सेंटर में सेवाएं नहीं दे रहे हैं। सीएमओ ने डीएम को पूरे मामले से अवगत कराया था।
डीएम के निर्देश पर एसीएमओ डॉ. एसडी चौधरी, एसडीएम विशेश्वर सिंह, सीएचसी प्रभारी डॉ. कुलदीप राजपूत, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह पुलिस फोर्स के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर पहुंचे। टीम ने अल्ट्रा साउंड मशीन सहित सेंटर को सील कर दिया। एसीएमओ ने बताया कि डॉ. अभिषेक उदय ने शिकायत की थी कि उनके नाम से सेंटर संचालित हो रहा है। वह इस सेंटर को सेवाएं नहीं दे रहे हैं। लिहाजा इसे बंद किया जाए।