-‘दशकों -पुराने तालाब ‘ पर भूमाफियाओं का कब्ज़ा, अवैध प्लॉटिंग कर बेंच रहे प्लाट
शुक्लागंज उन्नाव। कूड़ा-कचरा व अवैध कब्जेदारी के चलते तालाब का अस्तित्व मिटता जा रहा है। कब्जेदार तालाब की सफाई व सुंदरीकरण न होने से मिट्टी व कूड़ा डालकर तलाब का भराव कर अवैध प्लॉटिंग करते जा रहे हैं। भूमाफियाओं द्वारा तालाब किनारे की कुछ भूमिधरी भूमि दिखाकर धीरे-धीरे मिट्टी का भराव कर बीघा भर जमीन पर कब्जा कर प्लटिंग का कार्य कर रहे हैं
उन्नाव जिले में गंगाघाट के अंतर्गत ग्राम माझरा पीपर खेड़ा स्थित करीब 5 बीघा में कंजा नामक तालाब को पूर्व प्रधान राजकुमारी द्वारा बनवाया गया था जिसे भूमाफियाओं द्वारा पूरी तरह से पाटकर यहां अवैध प्लाटिंग की तैयारी शुरू कर दी है। आसपास के रहने वाले लोगों का आरोप है की भूमाफिया क्षेत्रीय ग्राम प्रधान उदयराज की मिलीभगत से तालाब पाटकर अवैध प्लॉटिंग कर रहे हैं जिसकी शिकायत लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से करने की बात बताई और सम्बंधित लेखपाल मुकेश दीक्षित से भी की है पर कोई भी कार्रवाई अब तक देखने कों नहीं मिली। तालाब का एक हिस्सा पूरी तरह से पट चुका है और प्लॉटिंग भी हो गई है जिसपर अफसर लगाम नहीं लगा सके। अफसर जांच की बात कहते रह गए और इधर, तालाब गायब होने लगा। यहां के लोगों का कहना है कि अफसर तालाब नहीं बनवा सकते तो कम से कम बचा लें। वहीँ मामले कों लेकर लेखपाल मुकेश दीक्षित द्वारा तालाब के पास की ज़मीन कों भूमिधरी बताते हुए पल्ला झाडने की बात बताई गई है। वहीँ मामलें कों लेकर जब ग्राम प्रधान उदयराज से सम्पर्क किया गया तो कॉल रिसीव से बचते दिखाई दिए। क्षेत्रीय लोगों ने डीएम उन्नाव अपूर्वा दुबे से जाँच करते हुए तालाब के अस्तित्व को बचाने की अपील की है।