इंडी सरकार वाले आए तो राम मंदिर पर चलवा देंगे बुलडोजर: मोदी

पीएम नरेन्द्र मोदी की गर्जना से विपक्षी खेमे में मची हलचल, जनसभा में जुटे हजारों कार्यकर्ता

बाराबंकी। सब भईया बहिन का राम राम। आप सबय हमरे लिए हियां पे सुबह से आए हो। हम आप सबै के कर्जा मा डूब गयन। आप के इस कर्ज को मैं और ज्यादा मेहनत करके चुकाऊंगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस अवधी भाषा में कहे शब्दों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह था। पूरा कार्यक्रम स्थल नरेंद्र मोदी स्वागत है और जय श्रीराम के जयघोष से गूंज रहा था। नजारा बिल्कुल अलग था। नरेंद्र मोदी की तस्वीर लेकर लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच रहे थे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले में बाराबंकी संसदीय सीट की उम्मीदवार राजरानी रावत और मोहनलालगंज के उम्मीदवार कौशल किशोर के समर्थन में आयोजित संयुक्त जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा यहां सपा के बड़े नेता ने रामनवमी के दिन कहा कि राम मंदिर तो बेकार है। वहीं, कांग्रेस तो राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी कर रही है। इनके लिए सिर्फ अपना परिवार और पावर ही मायने रखते हैं। सपा-कांग्रेस वाले अगर सरकार में आए, तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक में ओबीसी का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया है। कांग्रेस संविधान बदलकर ये नियम देश भर में लागू करना चाहती है लेकिन पिछड़ों से विश्वासघात करने वाली सपा इस पर चुप बैठी है, पीएम ने कहा कि ये लोग मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ की अपील कर रहे हैं। मोदी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज एक तरफ देशहित के लिए समर्पित भाजपा-एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है, ये इंडी वाले ताश के पत्तो की तरह बिखरने शुरू हो गए हैं। पीएम मोदी ने अखिलेश और ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि यहां जो बबुआ जी यानी समाजवादी शहजादे हैं, अब उन्होंने एक नई बुआ की शरण ली है। उनकी ये नई बुआ बंगाल में है। अब उनकी बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी गठबंधन वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है कि खबरदार अगर हमारे खिलाफ पंजाब में बोला। पीएम पद को लेकर भी ये सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं।

मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस के लिए अपने वोटबैंक से बड़ा कुछ नहीं है। लेकिन, जब मैं इनकी पोल खोलता हूं, तो ये बैचेन हो जाते हैं, इनकी नींद हराम हो जाती है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सांसद आपके लिए दिल्ली और लखनऊ से ज्यादा से ज्यादा योजनाएं लेकर आएंगे। भाजपा सांसद विकास के लिए ज्यादा काम करेंगे। अगर इंडी का सांसद बनता है तो उसकी पार्टी का यही मापदंड होगा कि तुमने मोदी को एक दिन में कितनी गालियां दी। उसे यही काम होगा कि सुबह उठो मोदी को गाली दो, दोपहर में मोदी गाली दो और शाम को मोदी को गाली दो और सो जाओ। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि आपकी कमाई का एक्स-रे करेंगे। यानी आपके लॉकर में क्या है आपकी जमीन कितनी है गहने कितने हैं सोना कितना है चांदी कितना है आपके मंगलसूत्र कहां है यह सब लूट ले जाना चाहते हैं। यह आपसे लेकर जिसके पास नहीं है उसको दे दिया जाएगा। यानी जो वोट जेहाद करेगा उसको दिया जाएगा।

सपा और कांग्रेस तुष्टीकरण के आगे कुछ नहीं सोचते। जब मोदी देश को इनकी सच्चाई बता रहा है तो तो यह लोग कह रहे हैं कि मोदी हिंदू मुसलमान करता है। पीएम मोदी ने कहा कि सपा कांग्रेस तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुके हैं। जब मोदी उन्हें बेनकाब करता है तो ये कहते हैं कि मोदी हिंदू-मुसलमान करता है। ये लोग संविधान, दलित और पिछड़ों के विरोधी हैं। 370 हटने से जम्मू कश्मीर में संविधान लागू हुआ और दलितों को अधिकार मिले। सीएए के तहत जिनको नागरिकता मिली वे सबसे ज्यादा दलित हैं। सपा वालों ने दलितों को कितना परेशान किया ये सब जानते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से बढ़-चढ़कर वोट करने का आह्वान किया और कहा कि पहले मतदान करें और फिर जलपान करें। बता दें कि बीते कई चरणों में कम मतदान हुआ है। पीएम मोदी ने जनता से कहा कि उनकी राम-राम सभी बुजुर्गों और युवाओं तक पहुंचा दें। मंच पर केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर, केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत, राज्यमंत्री सतीश चन्द शर्मा, जिला प्रभारी अवनीश पटेल, अंगद सिंह दिनेश रावत, पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, बैजनाथ रावत के अलावा एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।

रामकाज से आगे अब राष्ट्रकाज का समय

पीएम मोदी ने कहा कि रामकाज से आगे अब राष्ट्रकाज का समय आ गया है। बाराबंकी के किसानों को 1 हजार करोड़ से अधिक रुपये मिलते हैं। योगी जी की एक जिले एक उत्पाद के कारण उन्हें विदेश में तोहफे ले जाने में कोई समस्या नहीं होती। 2014 से मैं स्वच्छता अभियान में लगा हुआ हूं। योगी जी भी सफाई कर रहे हैं। इस सफाई के कारण यूपी में निवेश हो रहा है लोग सुरक्षा के साथ यूपी में निवेश कर रहे हैं।

संविधान विरोधी है इंडी गठबंधन

पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर धर्म के आधार पर आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी थे। लेकिन 10 साल पहले यूपी में इन लोगों ने धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोशिश की। कर्नाटक में जितने भी मुसलमान थे उन सभी को रातोंरात ओबीसी बना दिया। जो आरक्षण ओबीसी को मिला था उसमें से बड़ा हिस्सा ये लूट कर चले गए। पीएम ने पूछा कि क्या आप ओबीसी एससी एसटी का हक छिनने देंगे। बाबा साहब आंबेडकर ने जो दिया है उसे कोई हाथ नहीं लगा सकता।

योगी जी से बुलडोजर चलाने का ट्यूशन लो

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता ने खुद ये बात कही है। ये देश के टुकड़े पहले ही कर चुके हैं। इनके लिए इनका परिवार और पावर ही खेल है। सपा कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेजेंगे और राम मंदिर पर बुलडोजर चला देंगे। इन्हें योगी जी से ट्यूशन लेनी चाहिए कि बुलडोजर असल में कहां चलाना है।

दमदार सरकार देगी विकास को रफ्तार

पीएम मोदी ने कहा कि जब देश में दमदार सरकार होती है तो फर्क साफ-साफ दिखता है। कमजोर सरकार आज है कल नहीं है। कमजोर सरकार का पूरा फोकस इसी बात पर होता है कि उनकी गाड़ी किसी तरह चलती रहे और समय पूरा हो जाए। पीएम ने पूछा कि 100 सीसी के इंजन से 1000 सीसी की रफ्तार ली जा सकती है क्या? विकास की तेज रफ्तार दमदार सरकार और भाजपा सरकार ही दे सकती है।

सिर्फ कमल ही विकल्प

पीएम मोदी ने लोगों से कहा कि हमें गाली देने वाले नहीं काम करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए लोगों के पास एक ही विकल्प है सिर्फ कमल। पीएम ने कहा कि इसलिए बाराबंकी से राजरानी जी और मोहनलालगंज से कौशल किशोर को हर हाल में विजयी बनाना है।

सरकार हैट्रिक लगाएगी

पीएम मोदी ने कहा कि जो इंतजार कर रहे उन लोगों का कर्जदार हूं। वह इस कर्ज को और मेहनत कर के लौटाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि 4 जून ज्यादा दूर नहीं है। पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है।

सीएम ने त्रिशुल देकर किया स्वागत

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को मंच पर त्रिशुल देकर स्वागत किया। वहीं पूर्व संासद प्रियंका रावत, डॉ श्वेता सिंह, सरोज रावत आदि महिलाओं ने पीएम नरेन्द्र मोदी ने कमल के पुष्प् की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर और भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत ने पीएम नरेन्द्र मोदी को ओडीओपी से तैयार किया हुआ अंगवस्त्र भेंट किया।

Related Articles

Back to top button