मोहम्मदी खीरी। धान खरीद व परली प्रबंधन को लेकर एसडीएम डॉक्टर अवनीश कुमार ने किसानों एवं जिम्मेदार क्षेत्र के कर्मचारियों के साथ लगातार कार्यालय से लेकर क्षेत्र में बैठकों के द्वारा अपील और जागरूक किया जा रहा है किसानों से अपील करते हुए उन्होंने बताया कि सभी किसान अभी से रजिस्ट्रेशन कर ले। 1 अक्टूबर से धान की खरीद शुरू हो रही है इसको लेकर तहसील प्रशासन तैयारी की तेजी से समीक्षा कर रहा है। इसी को लेकर एसडीएम डॉक्टर अवनीश कुमार की अध्यक्षता मे तहसील कार्यालय एवं क्षेत्र में लगातार बैठके की जा रही है। बताया कि किसानों का सारा धन सरकारी रेट मे खरीदा जाएगा इसके लिए आढ़तियों द्वारा नीलामी प्रक्रिया के तहत भी धान खरीद होगी। धान खरीद के समय 24 घंटे कैमरा ऑन रहेगा। छोटे किसानों से खरीद प्राथमिकता के आधार पर होगी। उन्होंने किसानों से बैंक खाते में केवाईसी करने की अपील की जिससे भुगतान में विलंब न हो साथ ही कंबाइन किसी भी दशा में बगैर एसएमएस के चलती पाई गई तो कार्रवाई होगी। किसान भाई किसी भी दशा में पराली ना जलाएं पराली को खेत में ही सड़ाए जिससे जैविक खाद का काम करती है यदि पराली जलते हुए पाया जाएगा तो पिछले साल के अपेक्षा 2 गुना ज्यादा जुर्माना लगेगा। पराली जलाने के संबंध में संवेदनशील स्थानों पर जहां ऐसी घटना ज्यादा हुई थी वहां पर तहसीलदार व नायब तहसीलदार का उपस्थित रहने का दिशा निर्देश दिया गया था उन क्षेत्रों में लगातार भ्रमण भी करेंगे।