मुंबई। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि अगर मोदी सरकार नहीं हारी तो देश को ‘काले दिन’ देखने को मिलेंगे। चल रहे लोकसभा चुनावों के बारे में बोलते हुए, ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के रविवार के संस्करण में छपे एक साक्षात्कार में कहा कि भारत के लोग अपने नेताओं का भविष्य तय करेंगे।
ठाकरे ने दावा किया कि ‘अगर मौजूदा सरकार हार गई तो देश का भविष्य शांतिपूर्ण होगा और लोकतंत्र फलेगा-फूलेगा। वरना देश को काले दिन देखने होंगे। अच्छे दिन कभी नहीं आए, लेकिन काले दिन आएंगे।’
भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना ‘मोदी गारंटी’
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देना ‘मोदी गारंटी’ है। शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दावा किया कि अन्य सभी राजनीतिक दलों और देश से भ्रष्ट लोगों का सफाया किया जा रहा है क्योंकि भाजपा ने उन्हें अपने पाले में शामिल कर सुरक्षा का आश्वासन दिया है।
ठाकरे ने कहा, ‘भाजपा सभी भ्रष्ट लोगों को वैक्यूम क्लीनर की तरह शामिल कर रही है जो सभी धूल और गंदगी को सोख लेता है। कांग्रेस, शिवसेना और पूरा देश भ्रष्ट लोगों से मुक्त हो गया है।’ चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषणों के बारे में पूछे जाने पर, ठाकरे ने कहा, ‘प्रधानमंत्री के भाषणों में पाकिस्तान होता है जबकि विपक्ष भारत के बारे में बोलता है।’
‘भगवान राम को लाने’ का आरोप
पूर्व सीएम ने भाजपा पर चुनावी चर्चा में ‘भगवान राम को लाने’ का भी आरोप लगाया क्योंकि सत्तारूढ़ दल के पास विकास के मामले में प्रोजेक्ट करने के लिए कुछ भी नहीं है।