जबलपुर । असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वकर्मा शनिवार को जबलपुर पहुंचे, यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में जन आशीर्वाद का मतलब है कि लोगों को जोड़कर उनसे आशीर्वाद लें। लोगों को मध्य प्रदेश के विकास के बारे में बताना चाहिए । सनातन के सामने चैलेंज आया है उसके बारे में लोगों को बताना चाहिए।| देश में जो हिंदुओं खिलाफ माहौल देंरहे उसके बारे में लोगों को बताना चाहिए।
प्रदेश में एंटी इनकंबेंसी के माहौल को देखते हुए पत्रकारों के सवालों पर उन्होंने कहा कि लोगों को विकास से मतलब है। इस से मतलब नहीं कि मुख्यमंत्री कौन है कौन नहीं। कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा उनसे थका हुआ चेहरा और कौन सा दूसरा है। अभी कमलनाथ और शिवराज जी को एक मंच पर खड़ा कर दिया जाए जनता खुद देखकर समझ जाएगी किसका चेहरा थका हुआ है। हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि चुनाव के बाद मध्य प्रदेश का और विकास होगा। देश में इस समय जो माहौल बनाने हुआ है उसमें यदि गलती से भी कांग्रेसी आ गई तो तमिलनाडु में जो हो रहा है जो पूरे देश में फैल जाएगा। जब से यह गठबंधन बना है तब से देश में हिंदू के खिलाफ एक माहौल बना दिया है । मध्य प्रदेश कर्ज के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि हमें जीडीपी पर फोकस करना है मध्य प्रदेश का जीडीपी तेरा लाख है जहां जीडीपी बड़ा होता है वहां पर कुछ प्रतिशत कर्ज कोई मायने नहीं रखता। शिवराज जी लाडली बहना योजना के माध्यम से करोड़ों मातृशक्ति का आशीर्वाद ले लिया है।
इंडिया गठबंधन के कुछ मीडिया एंकर पर प्रतिबंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका इतिहास पुराना है यह 1975 मैं यह कर चुके हैं। यदि भूल से कांग्रेसी सरकार आ गई तो मीडिया को ऐसे ही सेंसर कर देगी। इसरो ने सनराइव सही समय पर बना लिया पूरी कांग्रेस पार्टी को वही भेज देंगे | मीडिया का बाय काट करना बच्चों जैसा है जैसे बच्चों का झगड़ा हो जाता है और आपस में कट्टी कर लेते हैं। उसी प्रकार उनका हाल है।
मध्य प्रदेश में चुनाव होता है तो वे महाकाल में जाकर दिखावा कर हिंदू वोट मांगते हैं पर वही लोग सावन माह में मटन बनाते और खाते हैं । जब से राहुल गांधी का इंस्पिरेशन मिला है खड़के और स्टालिन हिंदुओं के खिलाफ बयान दे रहे हैं । यदि कांग्रेस चाहती है कि यह राष्ट्र सनातन की पृष्ठभूमि में रहे तो राहुल गांधी तुरंत वहां जाएं और स्टालिन को बोले कि आप हिंदू के खिलाफ बयान वापस ले । नहीं तो हम आप से समर्थन वापस लेंगे क्या राहुल गांधी ऐसा कर सकते हैं। हमने तो राम मंदिर बना कर दिखा दिया आप एक काम करके दिखाओ। ऐसा ही बयान गठबंधन का कोई व्यक्ति मुसलमानों के खिलाफ देता तो तुरंत उसको गठबंधन से बाहर कर दिया जाता। यह कांग्रेसका दोहरा मापदंड है इन बयानों को लेकर देश में पूरा का पूरा हिंदुओं पर ही आक्रमण है। यही बयान यदि किसी दूसरे धर्म के बारे में बोले जाते तो सर तन से जुदा होने वाली बात होने लगती परंतु हिंदू सहनशील है।