विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को हुए चिन्हित

दस विकास खंडों के 270 बच्चों को मिलेंगे उपकरण

बाराबंकी। समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अन्तर्गत सोमवार को विकास खण्ड़ बाराबंकी के बीआरसी बड़ेल में विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण हेतु मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया गया ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडेय के निर्देशानुसार जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल के नेतृत्व में जनपद के 10 विकास खंड बंकी,मसौली,देवां,हरख, सिरौलीगौसपुर, रामनगर,दरियाबाद ,पूरेडलई,बनीकोडर, नगरक्षेत्र से आये 270 बच्चों का एल्मिको कानपुर से आई टीम राकेश कुमार पीएंडओ ,अशोक प्रताप सिंह आडियोलॉजिस्ट, वैभव शुक्ला डाटा मैन द्वारा परीक्षण किया गया । जिसमें बच्चों को कान की मशीन, एमआर किट, ट्राई साइकिल , ब्रेल किट,व्हील चेयर, रोलेटर, बैशाखी, कैलीपर के लिए चिन्हित किया गया। इन बच्चों को 8 नवंबर को उपकरण प्रदान किए जाएंगे। समन्वयक समेकित शिक्षा ने बताया कि दिनांक 22 अगस्त को तहसील फतेहपुर और 23 अगस्त को तहसील हैदरगढ़ में मेजरमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है ।इस अवसर पर स्पेशल एजूकेटर नीरज मिश्रा,राज नारायण, निर्मल कुमार, अरविंद मिश्रा, सलीमुददीन, शिवम वर्मा, सविता नंद मिश्रा ने कैम्प को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button