जिला अस्पताल में बना आईसीयू वार्ड

बदायूं। जिला अस्पताल में तीन माह पहले इंटेसिव केयर यूनिट (आईसीयू) शुरू तो कर दी गई, लेकिन यहां सुविधाएं कुछ भी नहीं हैं। बिना विशेषज्ञ डॉक्टरों और चिकित्सा उपकरणों के इलाज किया जा रहा है। ऐसे में गंभीर मरीज जिला अस्पताल से आज भी रेफर हो रहे हैं।
जिला अस्पताल में इंटेसिव केयर यूनिट दिसंबर में शुरू की गई थी। इसमें स्टाफ नर्स की तैनाती करने के साथ ही जिला अस्पताल के ही डॉक्टरों की डयूटी लगा दी गई। उम्मीद थी कि कुछ दिन में विशेषज्ञ डॉक्टर मिल जाएंगे लेकिन ऐसा अब तक नहीं हुआ है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इसके संचालन के लिए एमडी मेडिसिन, एनेस्थेटिक, कार्डियोलॉजिस्ट आदि की जरूरत है। विशेषज्ञ डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी के कारण आईसीयू का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा। इतना जरूर है कि प्राथमिक इलाज के बाद मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। फरवरी में अब तक गंभीर घायल और हृदय रोग संबंधी 168 मरीजों को आईसीयू से हायर सेंटर रेफर किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button