ICRAने दिसंबर तिमाही के GDP ग्रोथ को लेकर जारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली। ICRA ने जीडीपी ग्रोथ को लेकर अनुमान जताया है। आईसीआरए ने दिसंबर तिमाही में जीडीपी में वृद्धि की संभावना जताई है। 29 फरवरी 2024 को जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े जारी होंगे। आईसीआरए ने साल-दर-साल में जीडीपी 7.6 के मुकाबले 6 प्रतिशत की तेजी की संभावना जताई है। जीडीपी को लेकर आईसीआरए ने आज एक रिपोर्ट जारी किया है।

वहीं, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीवीए 7.4 फीसदी से कम होकर 6 प्रतिशत होने का अनुमान जताया है। इंडस्ट्रीयल सेक्टर 8.8 फीसदी से बढ़कर 13.2 फीसदी होने का अनुमान जताया है। एग्रीकल्चर सेक्टर में भी 0.5 फीसदी की बढ़त होकर 1.2 फीसदी होने की संभावना है। इसके अलावा बाकी सेक्टर में भी 1.2 फीसदी की तेजी हो सकती है।

आईसीआरए लिमिटेड की मुख्य अर्थशास्त्री और प्रमुख (अनुसंधान एवं आउटरीच) अदिति नायर ने कहा

इंडस्ट्रीयल सेक्टर के लिए कम मात्रा में वृद्धि, निवेश गतिविधि के कुछ संकेतकों में धीमी गति, सरकारी व्यय में मंदी और असमान मानसून के कारण वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर घटकर 6 प्रतिशत रह जाने की उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 7.6 प्रतिशत थी।

आईसीआरए का अनुमान है कि व्यापार, होटल, परिवहन, संचार और प्रसारण से संबंधित सर्विस के नेतृत्व में जीवीए वृद्धि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में 5.8 प्रतिशत से बढ़कर Q3 FY2024 में 6.5 प्रतिशत हो जाएगी।

खरीफ फसलों के उत्पादन में गिरावट की वजह से आईसीआरए ने एग्रीकल्चर सेक्टर को लेकर उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में घटकर 0.5 प्रतिशत रह जाएगी, जो वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 1.2 प्रतिशत थी।

Related Articles

Back to top button