बाराबंकी। लोकायुक्त से की गई शिकायत पर बुधवार को एडीएम न्यायिक ने आदर्श नगर पंचायत देवा में सोलर प्लांट व रैन बसेरा के निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने संबंधित मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। बता दें कि बुधवार को एटीएम न्यायिक इंद्रसेन व तहसीलदार योगेंद्र कुमार सिंह बिजली विभाग के उपखंड अधिकारी देवा राम शंकरपाल, पीडब्ल्यूडी व नेडा के अधिकारियों की साथ देवा नगर पंचायत पहुंचे। यह उन्होंने कराए जा रहे निर्माण कार्यों के अभिलेखों की जांच पड़ताल कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यहां कर्मचारियों के साथ कार्यालय के छत पर लगे सोलर प्लांट का निरीक्षण किया। साथ ही निर्माण कार्यों में खर्च की जा रही धनराशि का मूल्यांकन किया। अचानक एडीएम सहित जांच टीम के मौके पर पहुंचने से नगर पंचायत में हड़कंप की स्थिति बनी रही। बता दें कि देवा नगर पंचायत में पूर्व चेयरमैन साहबे आलम वारसी व तत्कालीन ईओ जिया उल हक के कार्यकाल में करीब 3 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट सहित आदर्श नगर योजना की धनराशि से रेन बसेरा आदि का निर्माण कराया गया था। इस कार्य में भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त से की गई थी। इस जांच से पूर्व लोकायुक्त की टीम नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर चुकी है।