मैं वक्त से पहले समय को भांप लेता हूं: PM Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के भारत मंडपम में मशहूर युवा हस्तियों को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं समय से पहले समय को भांप लेता हूं।

कदम से कदम मिलाना देश का दायित्वः पीएम मोदी
उन्होंने आगे कहा कि जब समय बदलता है, जब नए युग की शुरुआत होती है तो उसके साथ कदम से कदम मिलाना ये देश का दायित्व होता है। आज भारत मंडपम में देश अपने उस दायित्वों को पूरा कर रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का यह आयोजन नए दौर को समय से पहले पहचान देने का आयोजन है।

भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक हैं भगवान शिवः प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान शिव को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भगवान शिव भाषा, कला और क्रिएटिविटी के जनक माने गए हैं। हमारे शिव नटराज हैं। शिव के डमरू से माहेश्वर सूत्र प्रकट हुए हैं। शिव का तांडवलय सृजन की नींव रखता है। पीएम मोदी ने इस दौरान सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी।

मैं समय को भांप लेता हूंः प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि आज एक और संयोग है कि ये पहला नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर आयोजित हो रहा है और मेरे काशी में तो शिव जी के बिना कुछ नहीं चलता है। पीएम मोदी ने कहा कि ये ईश्वर की कृपा है, कि मैं समय से पहले समय को भांप लेता हूँ। उन्होंने कहा कि आज इस पुरस्कार की शुरुआत हुई है और ये पुरस्कार आने वाले समय में बहुत महत्वपूर्ण और प्रसिद्ध होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार इस नए युग को ऊर्जावान बना रहे हैं।

पीएम मोदी ने अवॉर्ड विजेताओं को दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बहुत बड़ा मोटिवेशन बनेगा। उनके काम को एक बहुत बड़ी पहचान मिलने वाली है। आज जिन्हें ये अवॉर्ड मिले हैं उन विजेताओं को बधाई देता हूं।

मैदान मार गई बेटियांः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिला विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज जो अवॉर्ड मिले हैं उनमें भी बहुत सारी बेटियां मैदान मार गई हैं। मैं देश की सभी महिलाओं, बहन-बेटियों को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देता हूं।

ड्रग्स युवाओं के लिए नहीं है कूलः पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्या हम ऐसा कंटेंट और ज्यादा बना सकते हैं, जो यूथ में ड्रग्स के नकारात्मक प्रभाव को लेकर जागरूकता लाए? हम समझा सकते हैं कि युवाओं के लिए नशा किसी भी तरह से ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं लेकिन ये कार्यक्रम उसके लिए नहीं है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर मैं ही ऐसा कार्यक्रम करूंगा।

Related Articles

Back to top button