मौरंग खदान जाते समय ई-रिक्शा पलटा, रिक्शे में सवार छात्र की मौत

हमीरपुर : मौरंग खदान के रास्ते में अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटने से उसमें सवार 12 वर्षीय बालक की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने रिक्शा चालक को पकड़कर जमकर पीट दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची यूपी 112 व कोतवाली पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। वह कक्षा तीन का छात्र था।
सदर कोतवाली के चूरामन डेरा निवासी 12 वर्षीय सुलदीप पुत्र स्व.शिवप्रसाद सोमवार की देरशाम को सेंटर खदान की ओर जा रहे ई-रिक्शे में सवार बैठ गया। यह ई-रिक्शा ब्रह्मा का डेरा निवासी अरुण चला रहा था। कुलदीप के चाचा महावीर ने बताया कि उसका भतीजा भैंस बांध रहा था तभी अरुण आया और अपने साथ ले गया और रिक्शे को तेजी से लापरवाही पूर्वक चलाया। जिसके कारण रिक्शा खदान के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने रिक्शा चालक अरुण को दबोच लिया और जमकर पीटा। सूचना मिलने पर यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं मौके पर पहुंचे कोतवाली के दारोगा शाहजहां अली ने आरोपित रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया। मृतक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका लालन पालन उसका चाचा महावीर करता था। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं मंगलवार को मृतक की मां कांति की तहरीर पर पुलिस ने चालक अरुण कुमार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

Related Articles

Back to top button