मैंने छूछी निकाल दिया है, साइकिल से निकल गया है हवा: ओपी राजभर

मुफ्त बिजली व बलिया में ही बिजली उत्पादन करने का दिया आश्वासन

राजभर समाज को मोदी व योगी ने बढ़ाया मान

बलिया। समाजवादी पार्टी की साइकिल के टायर से मैंने छूछी निकाल ली है, उनकी साइकिल का हवा निकल गया है। अब साइकिल कहीं नहीं जा रही है, जो कुछ बाकी होगा वो चुनाव नतीजों से पूरा हो जाएगा। यह बातें उप्र के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को 72 लोकसभा सलेमपुर क्षेत्र के विद्या भवन (नरायनपुर) में भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इसके अलावा सिकंदरपुर तथा गौरीशंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई में भी जनसभा को संबोधित किया।

उन्होंने बलिया की जनता को मुफ्त बिजली से लेकर बलिया में ही बिजली उत्पादन करने का आश्वासन दिया। कहाकि आचार संहिता के कारण ज्यादा कुछ बोल नहीं सकता, लेकिन सरकार ने मुझे ही इस क्षेत्र के लोगों के पेंशन, रोजगार आदि समस्याओं के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। जनता से पूछा कि क्या देश में मायावती व अखिलेश सरकार बना सकते हैं? मोदीजी प्रधानमंत्री बनेंगे। अभी तीन साल तक प्रदेश की सरकार रहेगी और हम भी मंत्री रहेंगे। यूपी सरकार के पास पैसा कम होगा तो केंद्र सरकार हमारे लिये खजाना खोल देगी। बीते 21 साल से लोगों के बीच घूम रहा हूं । रविंद्र कुशवाहा को तीसरी बार दिल्ली की पंचायत के भेजने का मन बना चुके हैं।

मोदीजी ने आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव के नाम से विश्वविद्यालय, डाक टिकट व ट्रेन चलाकर राजभर समाज को गौरवांवित किया। बहराइच में 150 फीट ऊंची मूर्ति बनाने का काम मोदी व योगी ने किया। मोदीजी ने राजनीति में महिला आरक्षण दिया। बताया कि 2024 के बाद देश में नई शिक्षा नीति लागू होगी। रोजगार परक शिक्षा सबको मिलेगी। आयुष्मान कार्ड दिया। इस मौके पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी, विधायक केतकी सिंह, रमेश कुशवाहा, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि बैरिया शिव कुमार मंटन, विनोद शंकर दुबे, सुनील सिंह, प्रतुल ओझा, अभिजीत तिवारी, अजय सिंह, ओंकार सिंह समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button