मुझे नहीं लगता कि मैं किसी परेशानी में था?

Chess World Cup: चेस वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल की पहली क्लासिकल बाजी में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को बराबरी पर रोका। भारत के 18 साल के ग्रैंडमास्टर ने अपने से अधिक अनुभवी और बेहतर रैंकिंग वाले खिलाड़ी के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया और सफेद मोहरों से खेलते हुए विरोधी खिलाड़ी को 35 चाल के बाद ड्रॉ पर रोक दिया।

दूसरी बाजी में होगी कांटे की टक्कर!
इसके बाद प्रज्ञानानंदा ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि मैं किसी परेशानी में था। अब इस कांटे की टक्कर की दूसरी बाजी बुधवार को होगी। इस मुकाबले की दूसरी बाजी में कार्लसन सफेद मोहरों से शुरुआत करेंगे और फायदे की स्थिति में रहेंगे। प्रज्ञानानंद ने आगे यह भी कहा कि, मुझे लगा कि ‘आरबी आठ’ चाल में मुझे कुछ करना चाहिए था। लेकिन मैं अच्छी स्थिति में था और किसी जोखिम से बचना चाहता था। वहीं कार्लसन ने बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे गेम के बारे में पूछे जाने पर कहा, यह एक संघर्षपूर्ण मुकाबला होगा। प्रज्ञानानंदा निश्चित रूप से बहुत कड़ी मेहनत करेंगे। मैं आराम करने और तरोताजा होने की कोशिश करूंगा।

इससे पहले भारतीय स्टार प्रज्ञानानंदा ने सेमीफाइनल में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को 3-5, 2-5 से हराकर उलटफेर करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। प्रज्ञानानंदा महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप फाइनल में जगह बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वह 2024 में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं।

Related Articles

Back to top button