छ्बीले चौहान
बदायूं। सावन के अंतिम सोमवार को शिव मंदिरों में जलाभिषेक किया । एंव बरेली-मथुरा हाईवे पर कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा। सैकड़ों की संख्या में टोलियों में शामिल कांवड़ियों ने आस्था की डुबकी लगाने के बाद यात्रा शुरू की।
कछला गंगाघाट पर कांवड़ियों की टोलियों के पहुंचने और घाट से कांवड़ लेकर निकलने का सिलसिला रविवार देर रात तक चलता रहा।
ट्रैक्टर-ट्रॉलियों समेत निजी वाहनों से घाट पर पहुंचे कांवड़ियों ने डुबकी लगाने के बाद पहले कांवड़ पूजन किया, फिर आरती हुई। पुरोहितों ने मंत्रोच्चार किया। कांवड़ यात्रा के दौरान बरेली-मथुरा हाईवे पर भोले के भक्तों ने जमकर धमाल मचाया। डीजे साउंड लगे वाहनों के पीछे-पीछे युवकों की टोलियां भी दिखीं। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर थिरकते कलाकारों ने कांवड़ियों का हौसला बढ़ाने का काम किया।