मंदिर से वापस लौट रहे बुजुर्ग को हाइड्रा ने कुचला, मौत से परिजनों में कोहराम

हमीरपुर : मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे नगर के वृद्ध समाजसेवी को अनियंत्रित गति से आ रही हाइड्रा मशीन ने कुचल दिया। जिसे मौजूद राहगीरों द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों को मृत्यु होने की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कस्बा मौदहा के मराठीपुरा मोहल्ला निवासी 64 वर्षीय वेदप्रकाश गुप्ता पुत्र राममनोहर गुप्ता सोमवार की शाम तहसील स्थित शिव मंदिर से दर्शन कर वापस घर लौट रहे थे। तभी स्टेट बैंक के पास अनियंत्रित गति से जा रहे हाइड्रा ने फुटपाथ पर चल रहे वेद प्रकाश को कुचल दिया। जिसे आनन फानन में राहगीरों द्वारा सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखते मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना से मोहल्ले सहित कस्बे के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। मौके पर पहुंचे तहसीलदार बलराम गुप्ता सहित कोतवाली प्रभारी चंद्रशेखर गौतम ने टीम के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक एक पुत्र और एक पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गया। वही नगर के लोगों में अनियंत्रित गति वाहन चालकों के प्रति खासा आक्रोश दिखाई दिया है और कस्बे के अंदर नियंत्रित गति से वाहन चलाने की प्रशासन से मांग की है। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर हाइड्रा छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हाइड्रा को कब्जे में लेकर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button