पति, जेठ, सास, ससुर के खिलाफ सहतवार थाने में मुकदमा

बलिया। दहेज के लिए पेट्रोल छीड़कर जान से मारने, जबरिया गर्भपात कराने व मारपीट के मामले में त्रिकालपुर निवासिनी जूही श्रीवास्तव की तहरीर पर श्रीगुरूधाम कॉलानी मुर्धवा रेनूकूट, पिपरी, सोनभद्र निवासी पति, जेठ, सास और ससुर के खिलाफ सहतवार पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।
बता दें कि त्रिकालपुर निवासिनी जूही श्रीवास्तव पुत्री मनोज लाल श्रीवास्तव ने पुलिस को दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि मेरी शादी 20 फरवरी 2020 को संतोष कुमार श्रीवास्तव पुत्र धर्मनाथ श्रीवास्तव निवासी श्रीगुरूधाम कॉलानी मुर्धवा रेनूकूट, पिपरी, सोनभद्र के साथ हुआ था। मेरे पिता अपनी हैसियत के अनुसार पांच लाख रुपए नकद, सोने, चांदी के आभूषण व गृहस्थी के सभी सामान देखकर विदा किया। ससुराल पहुंचते ही मेरे पति संतोष कुमार श्रीवास्तव, जेठ सुधीर श्रीवास्तव, सास बीना श्रीवास्तव व ससुर धर्मनाथ श्रीवास्तव दहेज के लिए मुझे ताना मारने लगे। वे लोग आये दिन मेरे मां, पिता, भाई, बहन के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते थे। वे लोग आए दिन मुझे मारते पीटते थे। खाना भी नहीं देते थे। वे मुझ पर दबाव देेते थे तुम अपने मायके से पांच लाख रुपए, चांदी के बर्तन, सोने की सिकड़ी, सोफा, दीवान, एसी व गोदरेज लेकर आओ। तभी हम तुम्हे रहने देंगे, नहीं तो जान से मारकर दिया जायेगा। दहेज के लिए पेट्रोल छीड़कर जान से मारने का प्रयास भी किया। मुझे 27 जून 2020 को मेरे गर्भ में तीन माह का बच्चा था। वे जबरिया दवा खिलाकर मेरा गर्भपात करा दिया। जब मैं बीमार पड़ गयी तो वे मुझे मरने के लिए छोड़ दिया। 9 जलाई 2020 को मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया। धमकी दिया कि जब तक दहेज नहीं लाओगी ससुराल मत आना। मेरे पिता ने मुझे ससुराल से घर लाया। इलाज कराया तब जाकर मेरी जान बच सकी। मेरे पिता व कुछ रिश्तेदार मेरे ससुराल गये तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक दहेज नहीं दोगें तब तक जूही को हम नहीं रखेंगे। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति, जेठ, सास, ससूर पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामने की छानबीन में जुट गयी है।

Related Articles

Back to top button