पत्नी पर धारदार हथियार से पति ने किये कई वार, हालत नाज़ुक

– गर्दन, हाथ, पेट, सहित प्राइवेट पार्ट पर आये गंभीर घाव

उन्नाव। पति से विवाद के चलते छह महीने से मायके में रह रही पत्नी से मिलने पहुंचे पति ने गाली गलौज के बाद पत्नी पर गड़ासे से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया। बता दे की बचाने आई चचेरी भाभी को भी पीटा। भाग रहे हमलावर पति को मोहल्ले के लोगों ने घेरकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घायल महिला को सीएचसी से जिला अस्पताल और बाद में कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया है।

पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गांव तूरी छविनाथ निवासी श्रीराम ने पुलिस को बताया कि बेटी सविता (28) का विवाह एक साल पहले बीघापुर थानाक्षेत्र के गांव भैंसई निवासी राजेंद्र से किया था। एक जूता फैक्टरी में काम करने वाला दमाद राजेंद्र शादी के बाद से ही अक्सर नशे में सविता को बेरहमी से पीटता था। इससे परेशान होने पर बेटी ने जानकारी दी तो छह महीने पहले वह उसे मायके ले आया था। रविवार शाम चार बजे राजेंद्र घर (ससुराल) पहुंचा। उस समय घर पर कोई नहीं था। पिता श्री राम के मुताबिक वह काम से गांव के बाहर गया था और पत्नी पुष्पा देवी खेत गई थी। इस दौरान बेटी सविता घर में अकेली थी। इसी दौरान दामाद ने विवाद के बाद सविता से मारपीट की और आंगन में रखा गड़ासा उठाकर, ताबड़तोड़ हमला कर पत्नी को घायल कर दिया। हमले से सविता की गर्दन, हाथ, पेट, सीने व प्राइवेट अंगों में गहरी चोटें आईं हैं।

पड़ोस में रहने वाली चचेरी भाभी कंचन, सविता की चीख-पुकार सुनकर उसे बचाने पहुंची तो राजेंद्र ने उसे भी पीटा। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े तो आरोपी भागने लगा, हालांकि ग्रामीणों ने उसे उसे घेरकर पकड़ लिया और सूचना पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने घायल को गंभीर हालत में पुरवा सीएचसी पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल और इसके बाद कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया। सीओ पुरवा सोनम सिंह ने बताया कि पत्नी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button