- लखनऊ एसटीएफ व थाना कुर्सी की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही
बाराबंकी। लखनऊ एसटीएफ व थाना कुर्सी की संयुक्त पुलिस टीम ने टिकैतगंज कस्बे में बर्तन व्यापारी के घर हुई लाखों की लूट में वांछित 25 हजार के इनामी अभियुक्त विनोद कुमार उर्फ़ अंशु को गिरफ्तार किया है। जिसके पास पुलिस ने एक किलो 200 ग्राम चांदी के आभूषण, 1170 रुपए नगद व एक तमंचा सहित तीन जिंदा कारतूस बरामद की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया 25 हजार का इनामी आरोपी विनोद कुमार रावत उर्फ अंशु पुत्र राम भरोसे रावत थाना कुर्सी के टाड चकिया का रहने वाला है। जोकि वर्तमान में लखनऊ जनपद के थाना बख्शी तालाब के सरैया मजरे रामपुर बेहड़ा में रहता है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने उसपर 25 हजार के इनाम की घोषणा की थी। जिसने अपने अन्य साथियों समेत बीती 18 दिसंबर को थाना कुर्सी के टिकैतकैतगंज कस्बे में बर्तन व्यापारी शिव कुमार निगम व उनके परिजनों को घर में बंधक बनाकर लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी विनोद एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जिसका सरगना गनेश यादव उर्फ गनेशी है।