माडल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया हुनर, किए गए सम्मानित

हमीरपुर : मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ.प्र. द्वारा प्रायोजित जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों के लिए जिलास्तरीय विज्ञान माडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के माडल तैयार कर अपना हुनर दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने कर माडलों का निरीक्षण किया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधायक डा.मनोज कुमार प्रजापति ने माडल को व्यवहारिक और प्रायोगिक बताया और कहा कि आज के समाज मे उनका उपयोग कर बच्चे दुनिया मे अपने देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने कहा कि उद्देश्य पूर्ण माडल बनाए गए बच्चो ने समर्पित भाव से शिक्षकों के मार्गदर्शन में कार्य किया है। माडल प्रदर्शनी में सरस्वती बाल मंदिर के अतुल राजपूत ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पांच हजार रुपये, प्रखर सक्सेना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर तीन हजार रुपये, सेठ छोटेलाल एकेडमी के आदर्श सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर दो हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं साध्वी तिवारी व इंडस वैली पब्लिक स्कूल राठ के निखिल कुमार को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक हजार रुपयए दिए गए। इसके अलावा मुस्कान निषाद राजकीय बालिका इंटर कालेज हमीरपुर, आर्यन अग्रवाल, श्रष्टि सिंह, शशांक सेन, शुभांगी गुप्ता, ब्यूटी सिंह, आराधना, हर्षित, समीक्षा निषाद, जतिन कुमार कुल 15 बच्चो का चयन मंडल स्तर के लिए किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अमित दक्ष ने किया। निर्णायक मंडल में कुछेछा डिग्री कालेज के प्राध्यापक डा.युधिष्टिर सिंह, डा.ज्ञानेंद्र सिंह, डा.केके श्रीवास्तव एवं डा. विद्या सिंह का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की उपादेयता जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डा.जीके द्विवेदी ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य सरस्वती देवी, नीना पांडेय, प्रेरणा सिंह, आरती सक्सेना, शिवांगी स्वर्णकार, मीनू, राजेंद्र कुमार प्रजापति, डा.योगेश ज्ञानी, देवेश निषाद, अमर सचान, मानवेंद्र सिंह, नेहा गुप्ता, आरती वर्मा, विशाखा, नेहा वर्मा, सादिया आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में चमत्कारों की व्याख्या रमाकांत ने प्रस्तुत किया। इस मौके पर जीजीआइसी की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Related Articles

Back to top button