डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट…

डॉलर के मुकाबले में रुपये की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार सुबह यह अब तक के सबसे निचले स्तर 83.41 रुपये पर पहुंच गया है. इसमें शुरुआती कारोबार के दौरान ही 3 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को यह डॉलर के मुकाबले 83.38 रुपये पर बंद हुआ था.

आयातकों की भारी मांग से हुई गिरावट
आयतकों द्वारा डॉलर की भारी मांग के चलते यह गिरावट दर्ज की गई. भारतीय रिजर्व बैंक बुधवार से मौद्रिक नीति की समीक्षा शुरू कर देगा इसका नतीजा शुक्रवार को घोषित किया जाएगा. इसके चलते भी डॉलर की मांग में इजाफा हो रहा है. बाजार विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि शुक्रवार तक यह गिरावट जारी रह सकती है. डॉलर के मुकाबले रुपया 83.50 के लेवल तक गिर सकता है.

सोमवार को भी हुई थी गिरावट
सोमवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आई थी. यह सोमवार शाम को 83.38 रुपये पर बंद हुआ था. इस समय अमरीका से भी महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े जारी होने वाले हैं, जिसका साफ असर रुपये की कीमत पर पड़ रहा है. इस बीच दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.09 फीसदी नीचे 103.62 के स्तर पर चल रहा है. ग्लोबल आयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड फीचर भी 0.05 फीसदी गिरकर 77.99 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 2,073.21 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

6 दिसंबर से शुरू होगी आरबीआई की बैठक
भारतीय रिजर्व बैंक की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी (MPC) की बैठक 6 दिसंबर से शुरू होगी. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (ShaktiKant Das) 8 दिसंबर को बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे. सबकी नजर रेपो रेट पर टिकी हुई है. हालांकि, महंगाई दर के 5 फीसदी के नीचे आने की संभावना बहुत कम है. ऐसे में आरबीआई अपने रूख में कोई बदलाव नहीं करेगा. इस वित्त वर्ष में अब तक चार एमपीसी बैठक हो चुकी हैं. इनमें रेट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button