सीरीज को बराबर करने का सपना कैसे साकार करेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली। बॉक्सिंग डे टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम एक बार फिर केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले करेंगी। इस बीच अब केप टाउन का शानदार न्यूलैंड्स स्टेडियम इस मैच की मेजबानी करेगा।

डीन एल्गर करेंगे कप्तानी-
इस बीच अब टेम्बा बावुमा की गैरमौजूदगी में डीन एल्गर अपने करियर के आखिरी टेस्ट में टीम की कमान संभालेंगे। अब भारतीय टीम न्यूलैंड्स में अपने खराब रिकॉर्ड को बेहतर बनाना चाहेगी। ऐसे में भारत ने केप टाउन में खेले गए पिछले 6 मैचों में से चार में जीत और दो में ड्रा का सामना किया है।

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने केप टाउन में पिछले 20 मैचों में से सिर्फ 2 में हार का सामना किया है। अब भारत के लिए सीरीज में बराबरी की राह आसान नहीं होगी।

इसके अलावा केपटाउन की धरती पर भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।

आइए देखते हैं केपटाउन में सबसे ज्याद बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट-

सचिन तेंदुलकर ने 7 पारियों में 489 रन बनाए हैं
सौरव गांगुली ने 4 पारियों में 165 रन बनाए हैं
गौतम गंभीर ने 2 पारियों में 157 रन बनाए हैं
विराट कोहली ने 4 पारियों में 141 रन बनाए हैं
ऋषभ पंत ने 2 पारियों में 127 रन बनाए हैं

केपटाउन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-
वागल श्रीनाथ – 4 पारियों में 12 विकेट
अनिल कुंबले – 6 पारियों में 11 विकेट
जसप्रित बुमराह – 4 पारियों में 10 विकेट
जहीर खान – 4 पारियों में 9 विकेट
मोहम्मद शमी – 4 पारियों में 7 विकेट

Related Articles

Back to top button