कैसे हुई थी श्रीदेवी की मौत? बोनी कपूर ने बताया उस रात का सच

नई दिल्ली. आप भी सालों से ये जानना चाहते हैं कि श्रीदेवी का निधन कैसे हुआ था. तो 5 साल बाद इस राज से पर्दा उठ गया है और फिल्ममेकर बोनी कपूर ने खुद श्रीदेवी के निधन का कारण जगजाहिर किया है. उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस की मौत नैचुरल नहीं थी.

फिल्म निर्माता बोनी कपूर, जिन्होंने पिछले 5 सालों से अपनी पत्नी और एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन पर चुप्पी बनाए रखी थी. उन्होंने अब इस मामले पर पहली बार खुलकर बात की. द न्यू इंडियन को दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने कहा, ‘ये एक स्वभाविक मौत नहीं थी. यह एक आकस्मिक मौत थी. मैंने इसके बारे में न बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तो मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी. दरअसल, अधिकारियों ने कहा कि हमें ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि भारतीय मीडिया का बहुत दबाव था और उन्हें पता चला कि इसमें कोई बेईमानी नहीं थी. मैं सभी टेस्ट्स से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट और अन्य सभी चीजें शामिल थीं और फिर, निःसंदेह, जो रिपोर्ट आई उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि यह आकस्मिक था’.

बातचीत में उन्होंने आगे बताया कि अपनी निधन के समय भी श्रीदेवी डाइट पर थीं और उन्होंने कहा, ‘वह अक्सर भूखी रहती थीं. वह अच्छी दिखना चाहती थी. वह यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि वह अच्छी स्थिति में रहे, ताकि स्क्रीन पर वह अच्छी दिखे. जब से उसकी मुझसे शादी हुई थी, तब से उसे कुछ मौकों पर ब्लैकआउट की समस्या हुई और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की समस्या है.’

फिल्ममेकर ने आगे बताया कि शादी के बाद, उन्हें स्ट्रीक्ट डाइट का पालन करने की उनकी आदत के बारे में पता चला. इसलिए वह अपने डॉक्टर से उन्हें कुछ नमक शामिल करने की सलाह देने का आग्रह करते थे. उन्होंने कहा कि रात के खाने के दौरान भी वह नमक रहित खाने का अनुरोध करती थीं. उन्होंने आगे कहा, ‘दुर्भाग्य से, एक्ट्रेस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और उसने यह भी सोचा कि घटना इस हद तक गंभीर हो सकती है’.

Related Articles

Back to top button