कैसे हो सिंचाई, नहरें सूखी, नलकूप खराब

  • नहर एवं राजकीय नलकूपों के भरोसे सिंचाई करने वाले किसानों की ककड़ी,खीरा,तरबूज,हरी मिर्च,लोबिया,करेला,टमाटर इत्यादि सब्जियां,आम,अमरुद,पपीता इत्यादि की फसल सूखने की कगार पर

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी, लखनऊ

कहने के लिए बीकेटी तहसील क्षेत्र में सिंचाई के साधनों की कमी नहीं है। लेकिन किसान नहर और राजकीय नलकूप के भरोसे खेती करना चाहें तो उनकी मंशा कभी पूरी नहीं हो पाएगी। बिजली की अंधाधुंध कटौती और तकनीकी खराबियों के चलते किसान सिंचाई सुविधा से वंचित हो रहे हैं। नहरों में अब तक टेल पानी नहीं पहुंचा है वहीं क्षेत्र के दर्जनों राजकीय नलकूप विभिन्न तकनीकी खराबियों के कारण बंद पड़े हैं।किसानों के नाम के साथ अन्नदाता,भगवान जैसे शब्द लगाए भले गए हैं लेकिन खेती के लिए जरूरी संसाधन किसानों को समय से नहीं मिल रहे हैं। हाड़तोड़ मेहनत कर अन्न का उत्पादन करने वाला किसान छोटी-मोटी जरूरतों को बिना कर्ज लिए पूरा नहीं कर पाता है। खाद, बीज या फिर सिंचाई सभी के लिए किसानों को जूझना पड़ता है।
बता दें कि शासन प्रशासन किसानों को खेती के लिए आवश्यक सुविधा भले ही मुहैया न कराए लेकिन लगान न मिलने पर तत्काल आरसी जारी हो जाती है। बिना सिंचाई किए किसान कर देने के लिए विवश हैं। खेतों की पड़ताल भी घर बैठे कर दी जाती है। इस समय तो स्थिति यह है कि नहर एवं राजकीय नलकूपों के भरोसे सिंचाई करने वाले किसानों की ककड़ी,खीरा,तरबूज,हरी मिर्च,लोबिया,करेला,टमाटर इत्यादि सब्जियां,आम,अमरुद,पपीता इत्यादि की फसल सूख रही है। जिन किसानों के पास संसाधन हैं वो तो किसी तरह सिंचाई कर ले रहे हैं जहां संसाधन नहीं हैं उन्होंने अपने फसल को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। जिले में नहर से हजारों हेक्टेयर फसल की सिंचाई होती है। अब ये फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई है। इसी तरह नलकूपों की दशा काफी खराब है। कहीं नाली नहीं तो कहीं बिजली व तकनीकी खराबी के चलते दजनों नलकूप बंद हैं। इसको लेकर किसानों में तबाही मची हुई है।राजकीय नलकूप संख्या 258 रायपुर राजा राजकीय नलकूप संख्या 88 सिंघ मऊ यह दोनों मोटर जल गई हैं जबकि राजकीय नलकूप संख्या 94 राजापुर राजकीय नलकूप संख्या 48 बीरमपुर इन दोनों नलकूपों की मोटर अधिक लोड ले रही हैं जिससे नलकूप चल नहीं पा रहा है।यह सभी मोटर लगभग 15 दिन पहले विभाग द्वारा बनाकर भेजी गई थी।लेकिन ठीक प्रकार से ना बनाए जाने के कारण किसानों को काफी कठिनाई हो रही है।जिससे किसानों की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है।इसी प्रकार राजकीय नलकूप संख्या 184 नवरंगपुर की भी मोटर जल गई है।

जब इस संबंध में नलकूप विभाग के अभियंता अजय यादव से बात की गई तो उन्होंने रटा रटाया जवाब देते हुए कहा की सही करा दिया जाएगा
जिम्मेदार बोले
जब इस संबंध में नहर विभाग अभियंता तरुण द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो तीन दिन के अंदर नहर में पानी आ जाएगा

Related Articles

Back to top button