सीएमओ साहब आखिर कब तक अपंजीकत क्लिनिक में होती रहेगी प्रशूताओं की मौत…

कांसगज । जीटी पर पर रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज के सामने गली में एक घर में संचालित अपंजीकृत क्लीनिक पर बृहस्पतिवार को प्रसव हुआ। जिसके बाद प्रसूता का हालत बिगड़ी। क्लीनिक संचालिका द्वारा प्रसूता को पहले शिकोहाबाद रोड पर संचालित एक नर्सिंग होम में भेजा गया। वहां से परिजन आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजन ने क्लीनिक संचालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

अलीगंज निवासी नंदलाल ने बताया उसकी बेटी अनुपम बागवाला थाना क्षेत्र के गांव मानिकपुर में रहती है। बृहस्पतिवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर उसे शहर के एक क्लीनिक पर आशा के कहने से लेकर पहुंचे। दोपहर में बेटी ने बेटे को जन्म दिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। क्लीनिक संचालिका ने शिकाहाबाद रोड पर संचालित एक नर्सिंग होम भेज दिया। वहां से बेटी को लेकर वह आगरा जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। अनुपम के ससुराल पक्ष के सोनू ने क्लीनिक संचालिका पर एक लाख रुपये लेने का आरोप लगाया है। कहा कि क्लीनिक संचालिका द्वारा जांच दवा आदि के नाम पर रुपये ले लिए गए। लेकिन उसे कोई जांच रिपोर्ट नहीं दी गई। परिजन अनुपम की मौत के बाद उसके शव को लेकर क्लीनिक पर पहुंंचे। उन्हें क्लीनिक बंद मिला। देर शाम तक परिजन वहां मौजूद रहे

Related Articles

Back to top button