किसानों पर जुर्माना व जिम्मेदार अधिकारियों को मिल रहा संरक्षण ये कैसा न्याय है ?

कलर्कनगर में नगर पालिका परिषद का कोई कचड़ा निस्तारण केंद्र है हमे जानकारी नही है।

लेखपाल कलर्कनगर

हमे जानकारी नही है , जानकारी लेते है अगर ऐसा है तो गलत है , इंस्पेक्टर से बात करते है ।

वैभव त्रिपाठी
ई ओ
नगर पालिका परिषद सीतापुर

सीतापुर । नगर पालिका परिषद सीतापुर के द्वारा उड़ाई जा रही जारी आदेशो की धज्जियां ई ओ वैभव त्रिपाठी ने दिया देखावने का आश्वासन । जारी आदेशानुसार अगर किसान अपने खेतों की पराली को जलाते हुए पाया जाता है , तो सम्बंधित क्षेत्र के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से किसान पर जुर्माना किये जाने का आदेश है ,और जनपद में कई किसानों पर जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा जुर्माना भी कराया गए है, लेकिन वही दूसरी तरफ अगर जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा ही जारी आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही हो तो उनके किस जिम्मेदार अधिकारी द्वारा कार्यवाही करायी जाएगी , यह सवाल जनता के सामने बार बार खड़ा हो रहा है ।

बताते चलें कि नगर पालिका परिषद सीतापुर में स्वच्छता को ध्यान में रखकर शहरी क्षेत्र से निकलने वाले कचड़े को नष्ट करने के लिए तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलर्कनगर में पिराई नदी की नजदीक सेंटर बनाया गया है जहाँ पर प्रतिदिन नगर शहरी क्षेत्र के कचड़े की एकत्र किया जाता है , जिससे कचड़े को बिना जलाए नष्ट किया जा सके ।और वातावरण को प्रदूषित होने से रोका जा सके ।और जारी आदेशो का पालन किया जा सके । लेकिन क्षेत्र ग्रामीणों के अनुसार नगर पालिका परिषद क्षेत्र के कुछ जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए पिछले 3 दिनो से लगातार पिराई नदी के नजदीक एकत्र कचड़े को जलाया जा रहा है । जिससे जहाँ एक तरफ आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही है, दूसरी तरफ वातावरण प्रदूषित हो रहा है ,लेकिन किसी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा है । क्या यह नियम मात्र गरीब व कमजोर किसानों के लिए बने है । जोकि एक बड़ा सवाल समाज मे खड़ा है।

Related Articles

Back to top button