आइये जाने छठ पूजा में चढ़ाने वाला प्रसाद ‘ठेकुआ’ कैसे बनता है…

उदयातिथि पड़ने के कारण छठ पूजा 19 नवंबर को की जाएगी। इस आर्टिकल में छठ पूजा में चढ़ाया जाने वाला प्रसाद ठेकुआ बनाने की आसान विधि बताने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं बिना देरी किए। ठेकुआ को छठी मैया के साथ -साथ सूर्य देवता को भी चढ़ाया जाता है, ठेकुआ का प्रसाद गेहूं के आटे, गुड़ और सूजी से बना होता है। यह छठ पूजा के दौरान बनने वाला विशेष पकवान है। जो सभी छठ पूजा मनाने वाले भक्तों के घर में बनता है।

ठेकुआ बनाने की सामग्री
इसको बनाने के लिए आपको 300 ग्राम गेहूं का आटा, गुड़ 150 ग्राम, नारियल 1/2 कप कद्दूकस किया हुआ, तलने के लिए तेल, 2 टेबलस्पून घी और 5 कुटी हुई इलायची चाहिए।

बनाने की विधि
सबसे पहले आप गुड़ को आधा कप पानी में छोटे-छोटे टुकड़े करके गर्म कर लीजिए। एक उबाल जब आ जाए तो पैन में चमचा चलाकर देख लीजिए की पानी घुल गया है कि नहीं गुड़ में। अगर पानी अच्छे से घुल गया है तो फिर इस मिश्रण को छलनी से छान लीजिए। अब आप इस चाशनी में घी मिला लीजिए, फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए।

इसके बाद आप एक बर्तन में आटा, कुटी इलायची और नारियल का बुरादा डालकर गुड़ मिश्रण डालकर टाइट आटा सान लीजिए। फिर आप आटे से लोई बना लीजिए। अब आप इस लोई को बेलन से बेलकर थोड़ा लंबा कर लीजिए, फिर इसे ठेकुआ वाले सांचे में रख दीजिए हल्का सा दबाव देकर। ऐसे ही आप सारे आटे की लोई बनाकर आप सांचे से ठेकुआ बना लीजिए। इसके बाद आप ठेकुआ कढ़ाई में देसी घी डालकर मीडियम आंच पर तलना शुरू कर लीजिए।

मीडियम आंच ठेकुआ अंदर तक सिंक जाएगा
ध्यान रखें आंच मीडियम रहे। इससे ठेकुआ कच्चा नहीं रह जाएगा, अंदर तक सिंक जाएगा। जब ठेकुआ सुनहरा भूरा हो जाए तो कढ़ाई से निकाल लीजिए। अब ठेकुआ प्रसाद के लिए तैयार है।

Related Articles

Back to top button