मकान जिनके नाम घरौनी में दर्ज नहीं किए गये हैं, वह भी दर्ज किए जाएंगे: कौशल किशोर

निष्पक्ष प्रतिदिन/बीकेटी, लखनऊ। मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीकेटी विधानसभा के अंतर्गत गांव में बने हुए मकानों को घरौनी योजना के तहत दर्ज कराने के लिए बीकेटी बड़ी बाजार में केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद कौशल किशोर द्वारा ‘घरौनी जागरूकता सम्मेलन’ आयोजित किया गया। जिसमें बीकेटी विधानसभा से विधायक योगेश शुक्ला, सभी ग्राम प्रधान, बीडीसी के मेंबर, ब्लॉक प्रमुख बीकेटी, तहसील के एसडीएम सतीश त्रिपाठी , तहसीलदार विजय कुमार , कानून गो, लेखपाल और खंडविकास अधिकारी पूजा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थित रहे।वहीं घरौनी संबंधित समस्याओं को लेकर भारी संख्या में ग्रामवासी भी मौजूद थे।

     घरौनी जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि गांव में बसे हुए लोगों का मकान जिनके नाम घरौनी में दर्ज नहीं किए गये हैं। वह भी दर्ज किए जाएंगे इसके अलावा किसी का भी मकान जो पहले से बना है वह रिकॉर्ड में रहेगा, और किसी का कोई भी नुकसान नहीं होगा। यदि कोई मकान सुरक्षित जमीन में बना है और पुराना मकान है उसे हटाना जरूरी होगा तो ऐसी स्थिति में उसको पहले मकान बनाकर के स्थापित करके तब उसे विस्थापित करने का काम किया जाएगा। इसके स्पष्ट निर्देश कौशल किशोर ने मौके पर अधिकारियों को दिए और सभी ग्रामवासियों को आश्वासन दिया, कि वह किसी का भी मकान गिरने नही देंगे। इस घरौनी जागरूकता सम्मेलन कार्यक्रम में बीकेटी विधानसभा से विधायक योगेश शुक्ला, विधान परिषद के सदस्य पवन सिंह चौहान, वरिष्ठ नेता संजय सिंह, बीकेटी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अरुण सिंह गप्पू, सांसद प्रतिनिधि जगदंबा त्रिपाठी, जिला आईटी संयोजक विवेक सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल मिश्रा, अनुसूचित मोर्चे के जिला अध्यक्ष कामता प्रसाद रावत, प्रधान संघ अध्यक्ष आदर्श सिंह लवकुश, अवधेश प्रताप सिंह, मान सिंह, राम बहादुर सिंह, कमल पांडे, अरुण राय, पुष्कर अवस्थी, संदीप यादव, प्रेम वर्मा, राकेश यादव, अशोक रावत, ज्योति श्रीवास्तव, मन्नू सिंह मनीषा, शिव देवी, प्रतिमा सिंह, बबलू तिवारी, वेद रतन सिंह, विवेक सिंह, राजकुमार लोधी, रामू मिश्रा, अनुज शुक्ला, डब्बू सिंह, किरण सिंह, माधुरी शुक्ला, खुशबू द्विवेदी, शीलू सिंह, उमेश सिंह, रमेश शुक्ला, प्रधान सुरेश गौतम, प्रधान ओमप्रकाश, चंद्रप्रकाश लोधी एवं प्रधानगण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button