महिला बंदियों के बच्चों को वितरित किए गए गर्म कपड़े

बाराबंकी। जिला कारागार में बुधवार को शहर की ‘निमदस’ संस्था के सहयोग से नेशनल कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर ने कारागार की महिला बन्दियों के साथ रह रहे बच्चों को गर्म कपडे़ वितरित किए। यह पुनीत कार्य जेल अधीक्षक कुंदन कुमार के निर्देशन में किया गया। यहां जेलर आलोक शुक्ला ने कहा कि यह संस्था बराबर निर्बल वर्ग एवं जेल में बंद महिलाओं एवं पुरुषों के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार के रोजगार परक प्रशिक्षण कराने के लिए संकल्पित है। वहीं संस्था के प्रबन्ध निदेशक एस के वर्मा ने कहा कि जब भी किसी जरुरतमंद की सेवा करने का अवसर मिले तो पवित्र हृदय से सेवा करना चाहिए। जरुरतमंदों की सेवा वास्तव में परमेश्वर को समर्पित सेवा है। जो लगातार यह संस्था कर रही है। संस्था के संयोजक बृजकिशोर वर्मा ने कहा कि भविष्य में परोपकारी प्रयासों को इसी तरह जारी रखने व जरूरत पड़ने पर हर तरह से सेवा की जाएगी। इस मौके पर जिला कारागार के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button