छात्राओ ने लगाया विज्ञान प्रदर्शनी तथा विज्ञान सेमिनार का आयोजन

सोनभद्र। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र में डीएलएड प्रशिक्षण द्वारा गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका उद्घाटन डायट प्राचार्य प्रकाश सिंह द्वारा किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य विषय समाज के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी था। जिसका विषय स्वास्थ्य पर्यावरण एक जीवन शैली कृषि परिवहन संचार तथा कंप्यूटेशनल सोच विषय पर मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया। जनपद के विज्ञान आरपी के निर्णायक मंडल बनाकर मूल्यांकन कराया गया तथा प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रशिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।
डायट में एक दिवसीय विज्ञान सेमिनार सतत जीवन के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित किया गया। मुख्य वक्त हरि ओम वर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर तथा इंद्रजीत कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के समन्वयक राजेश मौर्य प्रवक्ता डायट द्वारा रोगों से सुरक्षा कैसे किया जाए, इस विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह, नीरज शर्मा, शबनम, रिचा ओझा, शंकर सिंह आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में जनपद के विज्ञान आरपी और रावटसगंज ब्लॉक के बीच विज्ञान शिक्षक तथा डीएलएड प्रशिक्षण प्रतिभाग किया।

Related Articles

Back to top button