अस्पताल आने वाले मरीजों को न होने पाए कोई परेशानी : कुलदीप निषाद

हमीरपुर : मंगलवार को रोगी कल्याण अनुश्रवण समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष नगर पालिका चेयरमैन कुलदीप निषाद की अध्यक्षता में जिला अस्पताल में संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को अस्पताल में परेशानी न होने दी जाए।

बैठक के दौरान जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था के साथ साथ आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए गए। वहीं डाक्टरों को निर्देशित किया गया कि वह समय से ओपीडी पर बैठें और मरीजों के अच्छे से इलाज करें। अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए। जिससे मरीज अस्पताल की कार्यशैली से संतुष्ट होकर जाए। बैठक में अस्पताल के बगल में जीर्णशीर्ण पड़े भवन को ध्वस्त कराकर पार्किंग की व्यवस्था कराने को कहा गया। इसके साथ ही समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हालचाल जाना। जिला पुरुष अस्पताल की टपकती छत को सुधारने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में समिति के सदस्य सदर विधायक डा.मनोज प्रजापति, जलीस खान, सीएमएस डा.एसपी गुप्ता, महिला सीएमएस डा.फौजिया अंजुम, डा.आरएस प्रजापति, अस्पताल प्रबंधक विवेक राजधर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button