हमीरपुर : शुक्रवार को राठ तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे एंबुलेंस प्रभारी ने वहां 108,102 एंबुलेंस व कर्मियों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
एंबुलेंस प्रभारी कपिल वार्ष्णेय ने बताया कि समय पर एंबुलेंस से मरीजों को समय से अस्पताल पहुंचाना जरूरी है। सभी एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवाइयां व सभी प्रकार के उपकरण उपलब्ध रहते हैं। जिसे लखनऊ के चिकित्सक के द्वारा परामर्श से मरीजों को दिया जाता है। बताया कि हर जरूरतमंद मरीज को समय से एम्बुलेंस मिल सके। इसके लिए जिले में 108 एंबुलेंस 18 व 102 एंबुलेंस 16 सरकार द्वारा दी गई हैं। 108 एंबुलेंस को हाटस्पाट पर खड़ा किया जाता है। जिसका मकसद है, जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस की सेवा पहुंचने में कम से कम समय लगे और गंभीर मरीजों को समय से इलाज मिल सके। इस दौरान प्रभारी ने सभी 108 व 102 एम्बुलेंस कर्मचारी को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।