विद्युत चिंगारी से रिहायशी झोपड़ियों में लगी भीषण आग

एक दर्जन से अधिक पशुओं की जलकर हुई मौत

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के मैरीटर ग्राम सभा में सोमवार के दिन विद्युत की चिंगारी से भीषण आग लग गई । आग की लपटे देख लोगों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया ।मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।

आपको बता दे कि दीपक राजभर और राजकुमार राजभर की झोपड़िया आसपास है। इस दौरान हाई वोल्टेज का तार नजदीक होने के कारण चिंगारी झोपड़ियो पर गिर गई ।जिसे अचानक आग लग गया। आग में विकराल रूप धारण करते हुए पांच झोपड़ियो को अपने आगोश में ले लिया। आग लगे की घटना में 20000 नगदी सहित झोपड़िया में बधी 9 बकरियां 10 मुर्गी व 6 खरगोशो की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। वही पीड़ित परिवारों का आभूषण सहीत गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान बसंत राजभर ने बताया कि तार नजदीक होने के कारण इस तरह की घटनाएं हो रहा है। बीते 10 दिन पहले उसी स्थान पर जर्जर होने के कारण तार गिर गया था।इसके साथ ही कोई वाहन भी जाता है तो तार टच होने की समभावना बनी रहती है। आग लगने बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।

Related Articles

Back to top button