शहादत दिवस पर सेनानियों को किया गया सम्मानित

बलिया। 1857 क्रान्ति के अग्रदूत शहीद मंगल पाण्डेय की जन्मस्थली पर स्थापित शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक सोसायटी नगवा के परिसर में शहीद मंगल पाण्डेय की शहीद दिवस पर सोमवार को कांग्रेस नेता सोसायटी के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डा रामविचार पान्डेय, डा इसरार खा, डा फतेह चन्द बेचैन साहित्यकार, डा अमीत कुमार सिंह, डा रजनी कांत तिवारी, डा चन्डी प्रसाद पाण्डेय, ललन पान्डेय, परशुराम सेना अध्यक्ष को अंगवस्त्र से सम्मानित ओमप्रकाश तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि डा राम विचार पांडेय ने कहा कि आज 167 वर्ष पूर्व जो चिंगारी शहीद शहीद मंगल पाण्डेय जी ने 1857 में जलाई 1947 में 90 वर्ष वाद हम लोगों आजाद हुए। आजादी को अक्षुण्णय बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है। स्वस्थ लोकतंत्र तन्त्र बनाएं रखने के लिए बेहतर मतदान की जरूरत है। हम और आप का कर्तव्य है की संविधान में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग हो अच्छी शिक्षा के लिए बेहतर स्वास्थ्य जरूरी है। कार्यक्रम में हरे राम पाठक, लक्ष्मण पासवान, रामेश्वर पाठक, हरिशंकर पाठक, राम जी यादव, अरूणेश पाठक अजय पाठक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button