बदायूं । भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा का बरेली मुरादाबाद मण्डल की उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ संध्यारानी शाक्य ने औचक निरीक्षण कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति आख्या से शासन को अवगत कराया।
मंडलायुक्त बरेली का प्रतिनिधित्व करते हुए शासन द्वारा नामित यात्रा की जिला नोडल अधिकारी क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ संध्या रानी ने समरेर ब्लॉक के ग्राम कादराबाद एवं मैरी बजर मैरी में जनता से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने सरकारी विभागों के स्टॉल पर जाकर योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन वस्तुस्थिति को जाना और आख्या बना कर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल को प्रेषित किया।
दोनों गांव में एलईडी वैन से प्रसारित प्रधानमंत्री के संदेश को सुनने के बाद ग्रामवासी विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए शिविर में शामिल हुए तथा सरकार की जनहितैषी योजनाओं के बारे में जाना।
प्रधानमंत्री आवास योजना, मआयुष्मान भारत योजना, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन,विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना आदि से लाभान्वित ग्रामवासियों को सम्मानित किया गया।
विकसित भारत यात्रा का अवलोकन और सत्यापन करने पहुंची क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के साथ राजकीय महाविद्यालय के डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ नीरज कुमार, कार्यालय अधीक्षक रामकुमार शर्मा ने निरीक्षण में सहयोग प्रदान किया तथा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट बनाई जिसे शासन को प्रेषित किया जाना है।